आज की खबर

न्यूज रील…धमाके में 8 की मौत की खबरः बुजुर्गों की चेन खींचने वाला गिरफ्तारः प्रदेश में गौवंश अभयारण्य योजना

बेमेतरा के बोरसी में बारूद फैक्ट्री धमाके में मृतकों की संख्या 8 हो गई है। हालांकि वारदात के करीब 12 घंटे बाद भी बेमेतरा प्रशासन और पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि हादसे में किन लोगों की जान गई है। फैक्ट्री के मलबे में शव दबे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं। इस वजह से रात में भी बचाव कार्य चल रहे हैं। बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है। बेमेतरा से एसडीआरएफ की टीम को रात में भी मलबा हटाने के लिए पूरे साजो-सामान के साथ भेजा गया है। जहां विस्फोट हुआ, वहां आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में इकट्ठा हैं। सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। सीएम साय ने हादसे की दंडाधिकारीय जांच का ऐलान करते हुए मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की बात कही है। हादसे के बाद बचाव दल करीब 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे, इस पर पूर्व सीएम भूपेश ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।

राजेंद्रनगर में खींची गई तीन चेन लुटेरे से बरामद

न्यू राजेंद्रनगर में तीन अलग-अलग वारदातों में बुजुर्ग महिलाओं की चेन खींचकर भागने वाले युवक कुमार पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए तीन चेन बरामद कर ली हैं। इन वारदातों के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने राजेंद्रनगर पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया था। सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद बैरन बाजार में रहनेवाले कुमार पंडित पर जांच केंद्रित हुई। निगरानी के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने तीन वारदातें कबूल कर लीं। पंडित से लगभग 40 ग्राम वजन की तीन चेन बरामद कर ली गई हैैं।

गौवंश को चारा-पानी, सड़क हादसे भी कम होंगे

सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की सुरक्षा और हादसों पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार गौवंश अभयारण्य योजना लेकर आ रही है। सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को अफसरों को विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रोजेक्ट में इस बात पर फोकस किया जाएगा कि सड़कों पर घूमनेवाले आवारा मवेशियों के लिए सुरक्षित स्थान तय किया जाए, जहां उन्हें चारा वगैरह भी उपलब्ध हो। इससे भूखे-प्यासे गौवंश को तो राहत मिलेगी ही, इनके बीमार होने पर इलाज भी दिया जा सकेगा। सड़कों से गौवंश को हटाने से सड़क हादसों में भी कमी की उम्मीद की जा सकती है।

नो पार्किंग में खड़े ढाई सौ आटो का किया चालान

रायपुर पुलिस ने सड़कों पर आटोरिक्शों को व्यवस्थित करने के लिए मुहिम चलाकर 248 आटोरिक्शों का चालान कर दिया, जो नो पार्किंग में खड़े किए गए थे। डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, भनपुरी और गुढ़ियारी समेत ऐसे चौराहों और सड़कों पर की गई, जहां बड़ी संख्या में आटोरिक्शे अव्यवस्थित रहने की शिकायत बनी हुई है और ट्रैफिक प्रभावित होने लगा है। यही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लेफ्ट टर्निंग के लिए छोड़ी गई सड़क पर आटो खड़े करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button