मवेशी से हादसे के बाद सड़क पर पड़े थे हवलदार, दूध बेचने वाले ने बचाई जान
गुड सेमेरिटनः IPS संतोष सिंह राजा नाम के युवक को करेंगे सम्मानित
पुराना धमतरी रोड पर डूंडा पेट्रोल पंप के सामने रात 12 बजे ड्यूटी से घर लौट रहे हवलदार शंभूनाथ सिंह बाइक से एक मवेशी से टकरा गए। टक्कर ऐसी थी कि हवलदार सड़क पर गिरे और करीब 20 मिनट तक बेहोश पड़े रहे। दूध बेचकर लौट रहे एक युवक राजा की नजर पड़ी, तब उसने हवलदार को उठाया और कमल विहार में वीवाय अस्पताल ले गया। इस बीच, पुलिस को भी सूचना दी गई। अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद हवलदार की बेहोशी टूटी और हालात कुछ सुधरी। रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दूध बेचनेवाले युवक राजा को सम्मानित करने का फैसला किया है। यह सम्मान उन्हें रायपुर पुलिस के गुड सेमेरिटन अभियान के तहत दिया जाएगा, जिसे खुद आईपीएस संतोष सिंह रन कर रहे हैं।
एसएसपी ने बताया कि मवेशी से हुए हादसे में घायल हवलदार शंभूनाथ 42 साल से पुलिस में हैं। अभी वे खमतराई थाने में पदस्थ हैं। हादसा आधी रात तब हुआ, जब वे ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार लौट रहे थे। जाते समय डुंडा पेट्रोल पंप के पास अचानक मवेशी के सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया। कमल विहार के संतोषीनगर मोड़ से डूंडा गेट के आगे तक सड़क पर रात में बड़ी संख्या में मवेशी रहते हैं। उन्हीं में से एक अचानक उनकी बाइक के सामने आया और वे संभल नहीं पाए। वे सड़क पर काफी देर से बेहोश थे। इत्तेफाक से राजा वहां से गुजर रहा था, उसने घायल हवलदार को देख लिया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) के रूप में होगा सम्मान
रायपुर एसएसपी ने युवक राजा का धन्यवाद किया है। एसएसपी ने बताया कि राजा को ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रति माह दिए जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। हादसे में घायलों की मदद करनेवालों को रायपुर पुलिस हर महीने गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित करती है।