आज की खबर

न्यूज रील…कांग्रेस ने राजीव गांधी को याद कियाः 1256 बच्चों का स्वर्णप्राशनः विधायक भावना की बड़ी घोषणा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार, 21 मई को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि को कांग्रेसियों ने आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया। स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई एवं चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। ब्लाक से जिले तक कांग्रेस ने कार्यालयों में आतंकवाद के विरोध की प्रतिज्ञा की। राजीव भवन में हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महेन्द्र छाबड़ा, कन्हैया अग्रवाल, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, अजय साहू, अजय गंगवानी, मणी प्रकाश वैष्ण्णव, अनुभव शुक्ला, शशि भगत, महमूद अली, रमेशराम महंत आदि उपस्थित थे।

हर पुष्य नक्षत्र पर स्वर्णप्राशन करवाता है आयुर्वेद कालेज

बच्चों की पाचन क्षमता, बीमारी से लड़ने की शक्ति और शरीर को ताकतवर बनाने के लिए रायपुर के आयुर्वेद कालेज अस्पताल में सोमवार को 1256 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। कालेज का कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर साल पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराता है। इस दौरान डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया। कालेज परिसर में प्राचार्य डॉ जीआर चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य एचओडी डॉ नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया।

जिन 24 बच्चों के परिजन खोए, उनके हम अभिभावक

पंडरिया की भाजपा विधायक भावना बोहरा ने हादसे में 19 लोगों की मौत को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस  हादसे में जिन 24 बच्चों का सहारा छिन गया है, उनका पढ़ाई, विवाह तथा अन्य जरूरी खर्च वह उठाएंगी। भावना बोहरा मृतकों के परिजनों से बात करते हुए भाव विह्वल हो गईं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में किसी को रोजगार की जरूरत होगी, तो वे रोजगार भी मुहैया करवाएंगी। उन्होंने सभी पीड़ित परिजनों से मिलकर कहा कि जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया, जिनके माता-पिता ने जान गंवाई है, हम उनके परिजन की भूमिका निभाएंगे।

राइस मिलर चंद्राकर की रिमांड छह दिन और बढ़ी

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में चार साल तक राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रह चुके राइस मिलर रोशन चंद्राकर की रिमांड 6 दिन बढ़ा दी गई है। रोशन को पांच दिन पहले ईडी ने कस्टम मिलिंग घोटाले में गिरफ्तार किया था। ईडी अब रोशन को 27 मई को पेश करेगी। गौरतलब है, ईडी ने डेढ़ सौ करोड़ रुपए के कथित लेवी घोटाले में रोशन समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button