आम चुनाव

राजेश मूणत पुरी की गलियों में बाइक लेकर निकल गए, प्रचार में बचे सिर्फ 2 दिन

रायपुर के दिग्गज विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत मंगलवार को पुरी (ओड़िशा) की गलियों में उसी तरह बाइक लेकर निकल गए, जिस तरह वे रायपुर में अपने चुनाव प्रचार में निकलते हैं। पिछले एक हफ्ते से पुरी लोकसभा और यहां के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मूणत ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। मंगलवार को छोड़कर पुरी में प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं, क्योंकि यहां 25 मई को मतदान होना है। राजेश मूणत ने द स्तंभ से कहा कि वे दिन में गलियों में बाइक रैलियां करेंगे और सूर्यास्त के बाद से देर रात तक घरों-घर संपर्क के लिए पैदल निकलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केवल पुरी ही नहीं, बल्कि पूरे ओड़िशा में सीएम नवीन पटनायक और उनकी पार्टी बीजू जनता दल के बोरिया-बिस्तर समेटने का समय आ गया है।

राजेश मूणत मंगलवार को अपनी टीम तथा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली लेकर निकले। इस दौरान वे खुद भी स्कूटर चलाते रहे। वे बाइक से पुरी की लगभग हर गली में पहुंचे और लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पुरी के लोग पीएम मोदी के कार्यकाल से बेहद प्रसन्न हैं और अब भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों ने तय कर लिया है कि अयोध्या में भगवान भव्य श्रीराम मंदिर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नरेंद्र मोदी को पुनः देश की बागडोर सौंपना हैं।

जैसे छत्तीसगढ़ में हर गारंटी पूरी, ओड़िशा में भी करेंगे

बाइक रैली के दौरान राजेश मूणत पुरी के लोगों को यह भी बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही यहां पीएम मोदी की हर गारंटी तुरंत पूरी की गई है। महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। ओडिशा में भाजपा सरकार बनी तो इसी तरह तेजी से काम होंगे। मूणत ने कहा कि पुरी के लोगों को पता हैृसंबित पात्रा और जयंत सारंगी पीएम मोदी की हर गारंटी को पूरी करने में अपनी ऊर्जा लगा देंगे। अब ओड़िशा में नवीन बाबू के बोरिया बिस्तर समेटने का वक़्त करीब आ चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button