NEET Merit Breaking: छत्तीसगढ़ की मेरिट लिस्ट जारी, सरकारी एमबीबीएस सीट के लिए कटआफ होगा काफी ऊपर

मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए हुई नीट परीक्षा के नतीजों के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य की मेरिट लिस्ट मंगलवार की शाम छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ की मेरिट सूची में उस नीट अभ्यर्थी को टाप में रखा गया है, जिसकी नेशनल रैंकिंग 2640 है। काउंसिलिंग एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कालेज के सीट अलाटमेंट में अनारक्षिक कैटेगरी में पहले राउंड की अंतिम सीट संभवतः सीजी की 650 रैंकिंग तक मिल सकती है। हालांकि यह अनुमान ही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि सीजी के टाप 100 रैंक में कितने बच्चे नेशनल काउंसिलिंग के जरिए अन्य राज्यों के सरकारी कालेजों या एम्स में चले जाएंगे। इस तरह, काउंसिलिंग एक्सपर्ट का कहना है कि सीजी की इस बार जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार अनारक्षित कैटेगरी के लिए कटआफ 575 से भी ऊपर जाने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ डीएमई के सूत्रों का कहना है कि मेरिट लिस्ट जारी होने के 24 घंटे बाद, यानी बुधवार की रात या गुरुवार को सुबह तक छत्तीसगढ़ के 10 सरकारी मेडिकल कालेजों के लिए सीटों का अलाटमेंट कर दिया जाएगा। इस बार हाई रैंकिंग केवल छत्तीसगढ़ नहीं, बल्कि नेशनल लेवल पर भी है। छत्तीसगढ़ के सरकारी कालेजों में एमबीबीएस सीट के लिए अनारक्षित का कटआफ पिछले साल की तुलना में 10 से 15 नंबर तक बढ़ता रहा है। ये पहला वर्ष है, जब कटआफ 35 नंबर से अधिक बढ़ने के आसार हैं। ऐसा नेशनल लेवल पर ही हुआ है, अर्थात एम्स तथा देश के अन्य प्रमुख कालेजों में भी कटआफ पिछले साल से काफी अधिक रहने के आसार हैं।