मोदी 3.0 गठबंधनः छत्तीसगढ़ से एक मंत्री की चर्चा थी, दोपहर में आया तोखन को फोन
बृजमोहन अग्रवाल या विजय बघेल के नाम आ रहे थे, पर दोनों को फोन नहीं
राजधानी नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी रविवार को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और उनके साथ तीन दर्जन से ज्यादा मंत्री भी शपथ लेने जा रहे हैं। जो मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उन्हें फोन पहुंचने लगे हैं। छत्तीसगढ़ से भी एक मंत्री बनाने की चर्चा थी, बृजमोहन अग्रवाल या विजय बघेल में से किसी एक का नाम चल रहा था, पर दोनों को ही दोपहर साढ़े 12 बजे तक मोदी कैबिनेट में जगह देने वाला फोन नहीं आया था। लेकिन दोपहर 2 बजे खबर फैली कि बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को फोन आ गया है। उधर, पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया फोन आने के बाद दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल ने 5.75 लाख वोटों के साथ देश में आठवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज करवाई है। उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं शुरू से इसलिए भी चल रही हैं क्योंकि उन्हें छत्तीसगढ़ में मंत्री रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़वाया गया था। चूंकि केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार समर्थन के बिना पूर्ण बहुमत वाली नहीं है, इसलिए यह तय है कि बृजमोहन विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसीलिए चर्चा है कि इस्तीफे के साथ ही उन्हें केंद्र में मंत्रिमंडल की शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि सूत्रों ने स्पष्ट किया कि अभी बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री पद की शपथ के लिए कोई फोन नहीं आया है। इसी तरह, करीब साढ़े 4 लाख वोटों से जीतने वाले दूसरी बार के सांसद विजय बघेल को भी मंत्री बनाए जाने की अटकलें लग रही थीं। ओबीसी होने के कारण भी उन्हें लेकर अटकलें थीं। अब तक उन्हें भी फोन नहीं आया है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक किसी भी सांसद स्पेशल काल आने की सूचना नहीं है।
कई पुराने मंत्री, पूर्व सीएम भी शपत लेने वाले हैं
पिछले दोनों मोदी सरकारों में शामिल रहे मंत्रियों को भी रविवार को फिर शपथ दिलाई जा सकती है। इनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, सर्वानंद सोनोवाल, देवेंद्र प्रधान, किरन रीजिजू, मनसुख मांडविया, पीयूष गोयल आदि हैं। मध्यप्रदेश से भारी वोटों से जीतने वाले शिवराज सिंह चौहान के अलावा मनोहरलाल खट्टर के भी शपथ लेने की संभावना है। एनडीए गठबंधन से चिराग पासवान और अनुप्रिया पटेल के तेलुग़ुदेशम और जदयू से तो मंत्री बनेंगे ही, इनके अलावा एक-एक सांसद वाली पार्टियों के कुछ नेता भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। पीएम मोदी ने रविवार को दोपहर 1 बजे ऐसे संभावित मंत्रियों से मुलाकात की है, जो शपथ के लिए काल आने के बाद दिल्ली पहुंच चुके हैं।