आज की खबर

कवर्धा से लौट रहे मंत्री रामविचार हादसे में घायल… दोनों हाथ फ्रैक्चर, गंभीर खरोचें लेकिन होश में… रामकृष्ण अस्पताल में इलाज शुरू

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री तथा सीनियर भाजपा नेता रामविचार नेताम शुक्रवार शाम करीब साढ़े 7 बजे बेमेतरा से सिमगा के बीच सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। वे कवर्धा से रायपुर लौट रहे थे, तभी बेमेतरा के पास उनकी गाड़ी से एक पिकअप जा टकराई। हादसे में मंत्री नेताम को काफी चोटें आईं। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सीधे रायपुर लाकर रात करीब 9 बजे राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी चोटों की जांच चल रही है और दोनों हाथों में फैक्चर निकला है। इसके अलावा शरीर में जगह-जगह हादसे के कारण गंभीर खरोचें आई हैं। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डा. संदीप दवे ने द स्तंभ को बताया कि जांच के बाद स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने उन्हें जो सूचना दी है, उसके मुताबिक फैक्चर के अलावा उन्हें शरीर में कई जगह चोटें हैं। हालांकि डाक्टरों ने बताया है कि मंत्री रामविचार  की हालत स्थिर है और वे होश में हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और रायपुर कलेक्टर-एसपी को अस्पताल में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से मंत्री रामविचार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

रामविचार नेताम शुक्रवार को कवर्धा दौरे पर थे और शाम को वहां से सड़क मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हुए। उनका काफिला बेमेतरा के पास जेवरा पहुंचा था कि एक पिकअप अनियंत्रित हुई और सीधे मंत्री रामविचार की गाड़ी से टकराई। टक्कर से मंत्री की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में और कौन-कौन घायल हुए हैं, अभी इसकी सूचना नहीं आई है। मंत्री को काफी चोटें आने की वजह से काफिले में साथ चल रहे लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और ऊपर खबर दी। इसके बाद सीएम साय के निर्देश पर उन्हें सीधे रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है। डा. संदीप दवे ने बताया कि जांच पूरी होने तथा इलाज शुरू होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की स्थिति को लेकर देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी अंबेडकर अस्पताल के तमाम स्पेशलिस्ट उनके इलाज की तैयारी कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button