भिलाई में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, कुम्हारी पालिकाध्यक्ष को पड़े डंडे, जामुल टीआई की नाक फूटी, कांग्रेस की आपात प्रेस कांफ्रेंस

पूर्व सीएम भूपेश बघेल से दुर्व्यवहार के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के लिए सिरसा गेट पर धरनारत कांग्रेसी दोपहर में जैसे ही भिलाई-3 थाना घेरने निकले, पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। इस दौरान जामुल टीआई की नाक फूटी और खून देखकर मौजूद पुलिसवाले बौखला गए। उन्होंने कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुम्हारी नगरपालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर को भी दो-तीन लाठियां पड़ी हैं और माहौल भिलाई-3 से निकलकर कुम्हारी तक पहुंच गया है। लाठीचार्ज के बाद सभी आंदोलनरत कांग्रेसी तितर-बितर हो गए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस पाटन से आने वाले कांग्रेसियों को पूछ-पूछकर पीट रही थी। इधर, एसपी जितेंद्र शुक्ला ने मीडिया से कहा कि कांग्रेसी बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए उन्हें हटाया गया।
भिलाई में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज की सूचना से रायपुर में प्रदेश कांग्रेस में माहौल गरमा गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आपात तौर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने लाठीचार्ज को बर्बर करार देते हुए कहा कि इससे सरकार और दुर्ग पुलिस, दोनों का चरित्र उजागर हो गया है। इस मामले में देर शाम प्रदेश कांग्रेस की आपात बैठक भी की जा सकती है।
भिलाई सभापति, 3 पार्षदों की तलाश में छापे
भिलाई नगर निगम सभापति कृष्ण चंद्राकर तथा तीन कांग्रेस पार्षद समेत जिन 6 लोगों के खिलाफ भिलाई-3 पुलिस ने अपहरण और मारपीट के दो केस रजिस्टर किए थे, उनमें मंगलवार को भी सुबह छापेमारी की गई है। बताते हैं कि कृष्ण चंद्राकर से मिलने पूर्व सीएम भूपेश उनके घर पहुंचे थे, तभी पुलिस ने धावा बोल दिया। भूपेश बघेल की समझाइश के बाद पुलिस वहां से रवाना हुई। बहरहाल, भिलाई में दुर्व्यवहार, अपहरण, मारपीट और अब लाठीचार्ज से राजनीतिक माहौल बुरी तरह गरमा गया है। धरनास्थल से खदेड़े गए कांग्रेसियों के कुछ देर बाद एक जगह इकट्ठा होकर रणनीति तय करने की सूचनाएं मिली हैं।