पुलिसकर्मी की पत्नी-मासूम बेटी की हत्या का आरोपी कुलदीप गिरफ्तार… झारखंड से बस से आ रहा था, तभी पुलिस ने दबोचा
आरोपी कुलदीप साहू पर दर्ज हैं 20 केस, तलाश में ताबड़तोड़ छापे मारे थे पुलिस ने

सूरजपुर में हवलदार तालिब शेख की पत्नी और मासूम बेटी की नृशंस हत्या तथा इस वारदात से कुछ घंटे पहले एक सिपाही पर खौलता हुआ तेल डालने के आरोपी कुलदीप साहू को सूरजपुर पुलिस ने दबोच लिया। वह झारखंड से बस से लौटा था और सूरजपुर के पास गोदरमाना गांव में उतरने वाला था, उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। मां-बेटी की हत्या में कुलदीप के साथ शामिल होने की आशंका में पुलिस ने कम से कम तीन और लोगों को पकड़ा है। कुलदीप जिलाबदर होने के बाद भी सूरजपुर में खुलेआम घूमता था और लोगों का कहना है कि उसका थाने में भी रेगुलर आना-जाना था। पुलिस ने कुलदीप और साथियों को क्राइम ब्रांच में रखा है और वारदात का ब्योरा लिया जा रहा है। बता दें कि संयुक्त पुलिस परिवार संगठन ने कुलदीप को पकड़ने पर 50 हजार रुपए तथा एनकाउंटर करने पर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। संगठन के संयोजक उज्ज्वल दीवान ने वीडियो जारी कर ईनामों की घोषणा की थी।
सूरजपुर में सोमवार को मां-बेटी की हत्या से पूरा प्रदेश सन्न था तथा इस मामले को लेकर राजनैतिक भूचाल भी मचा हुआ है। भाजपा ने कुलदीप साहू को एनएसयूआई से जुड़ा बताते हुए कुछ दस्तावेज जारी किए हैं। कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों पर कड़ा ऐतराज किया और सरकार पर कानून-व्यवस्था में नाकामी का आरोप लगाया था। इसी बीच, सूरजपुर पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर इन चर्चाओं को विराम दे दिया है। जिस तरह की वारदात हुई थी, उससे सूरजपुर पुलिस बुरी तरह भन्नाई हुई थी और कुलदीप की तलाशी का जैसे अभियान छेड़ दिया गया था। वारदात के बाद वह झारखंड भागा था और पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली थी तथा लगातार पीछे लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को पुख्ता संकेत मिले कि कुलदीप बस से झारखंड से छत्तीसगढ़ सीमा में दाखिल हो रहा है। बलरामपुर कोतवाली के पास पुलिस ने बस को रुकवाया और कुलदीप को पहचान कर उतार लिया। इस वारदात में कुलदीप के साथ कुछ और लोगों के शामिल रहने की बात आई है, इसलिए तीन-चार और संदिग्ध राउंडअप किए गए हैं।
मां-बेटी सुपुर्देखाक, एसपी ने भी दिया कंधा

हवलदार तालिब शेख की पत्नी और बेटी को मंगलवार को सुबह गृहग्राम मनेंद्रगढ़ में सुपुर्देखाक कर दिया गया। दोनों के जनाजे में मनेंद्रगढ़ और सूरजपुर के सैकड़ों लोग तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। दोनों के जनाजे को सूरजपुर एसपी ने भी कंधा दिया। मां-बेटी को मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा कब्रिस्तान में दफ्नाया गया।