दो माह में 13 चोरियां फिर गोवा में ऐश… बलौदाबाज़ार के चोर गैंग में तीन रायपुर से… साढ़े 12 लाख के जेवर राजधानी से ही बरामद

एक साथ कई ज़िलो में सक्रिय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए बलौदाबाज़ार पुलिस ने सरगना को गोवा में उस वक्त पकड़ा जब वह आराम से बीच पर पड़ा था। खुलासा ये हुआ कि दस-बारह चोरियों के बाद गैंग का सरगना अजय राठौर माइंड फ्रेश करने के लिए हिल स्टेशन या बीच पर चला जाता था।बलौदाबाज़ार एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि गैंग के आठ लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें तीन रायपुर के हैं। गिरोह में राजनांदगांव और भाटापारा के भी अपराधी हैं। गैंग में चोरी केवल राठौर करता था। बाक़ी पांच आरोपी माल को हैंडल करते थे और दो ख़रीदार थे। अब तक इस गैंग से रायपुर और भाटापारा में 12 लाख के ज़ेवर और कैश रिकवर किए जा चुके हैं।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सरगना ने इस बार सभी 13 चोरियां भाटापारा में कीं और पूरा माल बिकवाने के लिए गैंग के बाकी सदस्य रायपुर ले आए। इसीलिए ज़्यादातर माल रायपुर से मिला। इस गैंग में पुलिस अब तक अजय राठौर भाटापारा, अनिकेत रगडे आमापारा रायपुर, मोहित स्वामी राजनांदगांव, प्रकाश जैन राजनांदगांव, डी. संतोष राव भाटापारा, अजीत नाडार गुढियारी रायपुर, रितेश केसरवानी टिकरापारा और ज्योति गोरे ब्राह्मणपारा रायपुर को गिरफ्तार किया है।