शासन

छत्तीसगढ़ में IIM का चिंतन शिविर, जहां सीएम और पूरी सरकार दो दिन रहेगी

भारत 2047 में कैसे विकसित राष्ट्र बनेगा, इस पर आज शुरू हुआ चिंतन शिविर

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने रायपुर में दो दिन का चिंतन शिविर लगाया है, जिसमें भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के विजन पर मंथन होगा। खास बात यह है कि इस शिविर में न सिर्फ सीएम विष्णुदेव साय, बल्कि उनके पूरे मंत्री दो दिन तक शामिल होंगे। शुक्रवार को इसके पहले सेशन का उद्घाटन सीएम साय ने किया और इसे नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमणियम संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने 2047 में विकसित भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के विजन पर विस्तार से बातचीत की है।

इस शिविर में सीएम साय के अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े तथा मंत्री टंकराम वर्मा हिस्सा ले रहे हैं। इस शिविर को प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सीईओ सुब्रमणियम ने कहा कि पीएम मोदी स्केल, स्पीड और इनोवेशन पर जोर देते हैं। बदलते अंतराष्ट्रीय परिदृश्य और समय को देखते हुए विकसित भारत का विजन तैयार किया गया है, ताकि भारत अपनी विशिष्ट जगह बना सके।

छत्तीसगढ़ के विजन पर भी हो रही है बातचीत

शिविर में मौजूद मंत्रियों ने छत्तीसगढ़ में इस संबंध में बनाई जा रही नीतियों पर बातचीत की। उन्होंने सुब्रमण्यम के समक्ष जिज्ञासाएं भी रखीं। दो दिवसीय इस चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के विजन पर भी विचार- विमर्श होना है। यहां के संसाधनों के सतत उपयोग एवं योजनाओं के अभिसरण सहित विविध विषयों पर चर्चा होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button