हनी ट्रैपः हवलदार के बाद बलौदाबाजार में मीडियाकर्मी भी गिरफ्तार, अब तक 8 फंसे जिनमें तीन महिलाएं भी
सफेदपोश पैसेवालों के पास लड़कियां भेजने के बाद ब्लैकमेलिंग से लाखों की वसूली
बलौदाबाजार के बहुचर्चित रवीना टंडन हनी ट्रैप केस में शुक्रवार को पुलिस ने आखिरकार ब्लैकमेलिंग के मामले में मीडियाकर्मी आशीष शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है। हनी ट्रैप केस में कई लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले में बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस इसे मिलाकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ दिन पहले इस मामले में हवलदार अंजोर सिंह मांझी को गिरफ्तार किया गया था। तभी से इस मामले में एक मीडियाकर्मी का नाम भी आने की चर्चा थी।
कार्रवाई को समझने से पहले इस केस को जानना जरूरी है। दरअसल दो माह पहले पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि बलौदाबाजार के आधा दर्जन से ज्यादा सफेदपोश लोगों से ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपए वसूले गए हैं। पुलिस इस केस की तह में गई तो हैरान रह गई, क्योंकि ब्लैकमेलिंग में पुलिसवालों के साथ-साथ मीडिया से जुड़े लोगों के नाम भी मिले। पुलिस के अनुसार- वारदात का तरीका ऐसा था कि हनी ट्रैप गैंग ने छांट-छांटकर कुछ बड़े लोगों को लड़कियां भेजकर फंसाया। ऐसी चार लड़कियों के नाम आए हैं, जिन्हें इस गिरोह ने बड़े लोगों के पास भेजा। लड़कियों के लौटने के बाद ऐसे लोगों के पास पुलिसवाले पहुंचे और लड़की के शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई। किसी तरह लोगों ने ले-देकर पुलिसवालों से जान छुड़ाई, तो मीडिया वाले पहुंच गए। उन्होंने भी धमकाया कि आपके खिलाफ यौन शोषण का मामला आ रहा है, बाइट चाहिए। इस तरह, पुलिस के बाद लोगों ने ले-देकर कथित मीडियावालों को भी रवाना किया। जिनसे ब्लैकमेलिंग की गई, ऐसे अधिकांश लोग 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए तक से उतार दिए गए।
पुख्ता जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह को तोड़ने का फैसला किया, क्योंकि इनका डर बढ़ गया था। उन लोगों से पुलिस ने संपर्क किया, जो शिकार हुए थे। लेकिन लोक-लाज के कारण सामने नहीं आ रहे थे। इन्हें किसी तरह राजी कर पुलिस ने कोतवाली में भयादोहन की चार एफआईआर करवाईं और गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू कर दिया। इस मामले में मोंटी उर्फ प्रत्युष मरैया, महान मिश्रा और शिरीष पांडेय तथा महिलाओं में रवीना टंडन, दुर्गा टंडन तथा पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले हवलदार अंजोर सिंह मांझी की अरेस्टिंग की गई। शुक्रवार को आशीष शुक्ला को पड़ा गया। सभी बलौदाबाजार के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि मीडियाकर्मी की गिरफ्तारी इस केस में पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर की गई है। इस मामले में कुछ और नाम भी आ रहे हैं, लेकिन अभी पुलिस ने उनका खुलासा नहीं किया है।