बृजमोहन का मंत्रीपद से इस्तीफा भी मंजूर, उनके विभाग आटो मोड में सीएम साय को
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बृजमोहन ने 19 जून को कैबिनेट में इस्तीफे की सूचना दी थी और उसी दिन शाम को राजभवन में इस्तीफा सौंप दिया था। सूत्रों के अनुसार सीएम विष्णुदेव साय की सलाह पर राज्यपाल ने बृजमोहन का इस्तीफा मंजूर किया और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसी के साथ संसदीय जानकारों का कहना है कि बृजमोहन का इस्तीफा मंजूर होने के साथ ही उनके सभी विभाग आटो मोड पर सीएम साय के पास रहेंगे। यही नहीं, बृजमोहन ने 17 जून को विधानसभा में इस्तीफा दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिक्त होने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
चुनाव आयोग ने देशभर में लगभग डेढ़ दर्जन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हाल में की है, लेकिन तब तक बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा नहीं हुआ था, इसलिए उस चरण में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट शामिल नहीं की गई। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चुनाव छह महीने के भीतर होंगे और आयोग इसके बाद वाले चरण में तारीख घोषित कर सकता है। गौरतलब है, बृजमोहन अग्रवाल लगभग 35 साल से रायपुर के विधायक थे और मध्यप्रदेश के जमाने से भाजपा की हर सरकार में मंत्री भी रहे। इस बार उन्हें रायपुर लोकसभा का टिकट दिया गया, जहां से उन्होंने 5 लाख 75 हजार वोटों से चुनाव जीता और सांसद बने। विधानसभा और मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद अब बृजमोहन बतौर सांसद दिल्ली की राजनीति में सक्रिय होंगे।