प्लेटफार्म से ट्रेन तक सीएम साय सबसे मिले, मूंगफली भी खाई… लोगों से कहा- प्रदेश का दौरा ट्रेन से भी करूंगा, इसका आनंद ही अलग
रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म तथा ट्रेन में सीएम विष्णुदेव साय को देखकर पैसेंजर अभिभूत हुए और उन्हें अभिवादन किया। सीएम साय ने सबके अभिवादन का न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि रुककर बातचीत भी करने लगे। वे आगे बढ़े, तो लोग उनकी सरलता और सहजता की तारीफ किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने स्टेशन में मूंगफली (खारी-गरम) खरीदा, खुद खाते रहे और सबके साथ शेयर भी किया। बोगी में उन्होंने साथी यात्रियों से कहा- ट्रेन के सफर का आनंद ही अलग है। अब मैं छत्तीसगढ़ के उन क्षेत्रों में ट्रेन से भी जाउंगा, जहां रेल कनेक्टिविटी भी है। बता दें कि सीए्म् साय ने बिलासपुर में कवि सम्मेलन के लिए रविवार शाम अचानक ट्रेन से जाने का फैसला किया। वे अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से शाम करीब साढ़े 7 बजे रवाना हुए।
ट्रेन में सीएम साय ने साथी पैसेंजर्स से रास्तेभर बात की। उन्होंने कहा कि ट्रेन का सफर मेरे लिए नई नहीं है। विधायक एवं सांसद रहते हुए मै प्रदेश में ट्रेन से ही आना-जाना करता था। ट्रेन से यात्रा करने का आनंद यह है कि बहुत से नए लोगों से परिचय होता है। उनसे आत्मीय मुलाकात होती है। ऐसा लगता है कि बहुत बड़े परिवार के साथ सफर पर निकले हों। सीएम साय सबको बताते रहे कि ट्रेन की यात्राएं हमेशा खास होती है। आम भारतीय के जीवन में ट्रेन की खास जगह है। ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है, इसलिए सफाई का ध्यान भी रखना चाहिए। मूंगफली के छिलके इधर उधर नहीं फेंकने चाहिए। फिर उन्होंने परिवार के साथ अपनी रेल यात्राओं के कुछ खास किस्से भी लोगों को सुनाए।
पीएम मोदी के शासनकाल में बढ़ी हैं सुविधाएं
सीएम साय की रेलयात्रा के दौरान रेलवे अफसर भी मौजूद रहे। उन्होंने रेलवे में हुए नवाचार और यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम साय ने अफसरों से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रेलवे सुविधाएं बेहतर हुई है। छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है, यहां रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है। सीएम साय ने कहा कि देश में रेल यात्राओं के बिना आम आदमी का सफर पूरा नहीं होता। हमारी डबल इंजन की सरकार इस पूरी व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी हुई है। सीएम साय के साथ विधायक अनुज शर्मा, भैयालाल राजवाड़े और गुरु खुशवंत भी ट्रेन से ही बिलासपुर गए।