बीजापुर में मारे गए 26 नक्सली, कांकेर में चार… राकेट और ग्रैनेड लांचर्स, एके-47 जैसे वैपन मिले… गृहमंत्री शाह और सीएम साय ने फोर्स की पीठ थपथपाई

(फोटो बस्तर से। ये ताजा है या नहीं, पुष्टि होना बाकी है)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दो जिलों, बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ें खत्म हो गई हैं। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के गंगालूर इलाके में फोर्स ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और सभी के शव मिल गए हैं। इनकी पहचान की जा रही है। मारे गए नक्सलियों में कई कमांडर हैं और एक पूरी कंपनी की कमर टूट गई है। इधर, कांकेर में भी मुठभेड़ के बाद फोर्स ने 4 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं, जिनमें से तीन वर्दी में है। दोनों ही जिलों में सुरक्षाबल नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से वापसी को निकल गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर में इस कामयाबी के लिए फोर्स की पीठ थपथपाई है। हालांकि उन्होंने दोपहर में की गई पोस्ट में 22 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी थी, जो कुछ घंटे में बदल गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुठभेड़ के बाद कहा है कि मार्च 2026 तक बस्तर में नक्सलियों का खात्म तय है और फोर्स उस दिशा में बढ़ चुकी है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मीडिया से 30 नक्सलियों के मारे जाने और शव मिलने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के जवान राजू ओयम की शहादत हुई है, जबकि धमाके में दो जवानों की आंखों में चोटें आई हैं। दोनों की हालत सामान्य है, उन्हें उपचार के लिए बड़े रेफरल सेंटर ले जाने की जरूरत डाक्टरों ने नहीं बताई है।
बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके लंबे अरसे से नक्सलियों के गढ़ बने हुए थे। जहां सोमवार को सुबह 7 बजे मुठभेड़ हुई और दोपहर तक फोर्स ने 26 नक्सलियों को मार गिराया, वह भी अरसे से धुर नक्सल प्रभावित था। माना जाता रहा कि उन इलाकों में नक्सलियों ने अपनी सबसे खूंखार कंपनियों को तैनात कर रखा है। फोर्स ने पिछले दो-तीन माह के भीतर इसी इलाके में बड़ा वार किया है और तकरीबन सौ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। गुरुवार की मुठभेड़ में जिन नक्सलियों के शव मिले हैं, सभी वर्दीधारी हैं। यहां बड़ी संख्या में आटोमेटिक और सेमी-आटोमेटिक हथियार मिले हैं, जिनसे फोर्स का अनुमान है कि मारे गए नक्सलियों में कमांडर भी हैं क्योंकि आटोमैटिक वैपन नक्सली कमांडर ही रखते हैं। पुलिस सभी की पहचान कर सूची शुक्रवार को जारी करेगी।
इधर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बस्तर में नक्सल आपरेशंस की कामयाबी के लिए फोर्स की पीठ थपथपाई है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने एक बयान जारी कर इस सफलता को नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि सुरक्षाबलों की वीरता और अदम्य साहस को नमन है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। यह संघर्ष तब तक नहीं रुकेगा, जब तक प्रदेश पूरी तरह से नक्सलमुक्त नहीं हो जाता। मुख्यमंत्री ने इस ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के एक जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा।