आज की खबर

जेल में बंद कवासी लखमा के गृह जिले सुकमा में कांग्रेस की सोयम मंगम्मा चुनाव जीतकर बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री तथा कोंटा विधायक कवासी लखमा शराब स्कैम में जेल में बंद हैं, लेकिन उनके गृह जिले सुकमा में कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। सुकमा में कांग्रेस के ज्यादातर जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते थे। सीपीएम को भी एक-दो क्षेत्रों में कामयाबी मिली थी। यहां किसी भी स्थिति में भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित होने की संभावना नहीं थी। दो बार सुकमा जिला पंचायत के चुनाव स्थगित किए गए, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंततः गुरुवार को वहां जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस की सोयम मंगम्मा एकतरफा जीतकर आई हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर में सुकमा ही ऐसा जिला है, जहां कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की सूचना है। सुकमा में भाजपा की उपस्थिति लंबे समय से है, लेकिन पार्टी वहां अब तक चुनावों में बड़ा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई है। खुद कवासी लखमा कांग्रेस से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर ज्यादातर लोकल बाडीज के पदाधिकारी भी कांग्रेस या सीपीएम से कनेक्टेड ही हैं। सुकमा से आई इस खबर ने राजधानी में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की जीत की गूंज कुछ कम कर दी है। रायपुर में भाजपा का बहुमत ही नहीं था, लेकिन एक सदस्य को पार्टी में शामिल करने तथा एक की क्रास वोटिंग के जरिए भाजपा के नवीन अग्रवाल ने मामूली अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी से जीत दर्ज की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button