भीड़भरे रिंग रोड पर गर्लफ्रेंड के लिए फायरिंग… एसएसपी पहुंचे मौके पर, फायर करने वाला युवक गिरफ्तार, गन जब्त

राजधानी में ठेका कंपनी पीआरए कंस्ट्रक्शन के पास गैंगस्टर्स ने चार माह पहले गोली चलाई थी, इसी फर्म के दफ्तर के सामने गुरुवार को रात 9 बजे एक युवक ने फायर किया है। जिस वक्त फायरिंग हुई, सड़क पर खासी भीड़भाड़ थी। फायर करने वाले युवक के साथ उसके पिता तथा तीन-चार और लोग थे। जैसे ही फायरिंग की खबर मिली, एसएसपी डा. लाल उमेद सिंह समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे और युवक को वहीं गन समेत हिरासत में ले लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है। आला अफसर पूछताछ और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की पड़ताल में लगे हैं, इसलिए फोन पर किसी से संपर्क नहीं हुआ है। विश्वस्त सूत्रों ने देर रात बताया कि युवक ने गर्लफ्रेंड को लेकर गोली चलाई है। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चूंकि मामला संवेदनशील है, इसलिए हम इसके कारणों की तह में नहीं जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर कार साल्यूशन नाम की कंपनी है, जिसके सामने फायर किया गया है। फायर करने वाले युवक का नाम जसपाल रंधावा बताया गया है। अफसरों ने बताया कि फायर इसी युवक ने किया है। देर रात बताया गया कि जिस गन से फायर हुआ, वह भी बरामद कर ली गई है। फायरिंग करने की वजह भी पूछताछ में पुलिस को पता चल गई है। मामला गर्लफ्रेंड-बायफ्रेंड वाला है और पर्सनल है, इसलिए फिलहाल पुलिस ज्यादा डीटेल नहीं बता रही है। सूत्रों के मुताबिक रात करीब पौने 12 बजे इसी मामले में प्रेस कांफ्रेंस रखी गई है, जिसमें पुलिस गोली चलने के कुछ कारण मीडिया को ब्रीफ करेगी।