आज की खबर

बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका, एक की मौत और 8 घायलों की हालत गंभीर

सीएम ने मजिस्टीरियल जांच का ऐलान किया, मृतक परिवार व घायलों को मुआवजा

बेमेतरा जिले के बोरसी गांव में शनिवार को सुबह करीब 8 बजे जबर्दस्त धमाके से बारूद फैक्ट्री उड़ गई है। जिस वक्त धमाका हुआ, ग्रामीणों के मुताबिक फैक्ट्री में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। फिलहाल एक की मौत और 8 के गंभीर रूप से घायल होने की सूचनाएं हैं। घायलों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। सीएम साय ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता घोषित की है। हादसे की मजिस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि धमाके के मलबे में मानव शरीर के अंग नजर आ रहे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर मृतकों के नाम अब तक नहीं मिले हैं। कुछ समाचार माध्यमों में मृतकों की संख्या 34 भी बताई गई है, लेकिन बेमेतरा प्रशासन या राज्य शासन स्तर पर किसी भी तरह की कोई पुष्टिकारक जानकारी नहीं दी गई है। बोरसी की बारूद फैक्ट्री में धमाके की गूंज 5 मील दूर तक सुनी गई है और इससे भी ज्यादा दूरी से धुआं उठता देखा गया है। मौके पर बेमेतरा पुलिस और बचाव का पूरा अमला पहुंच गया है तथा घायलों को निकालकर रायपुर भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनमें से कई की हालत नाजुक बताई गई है।

जिस यूनिट में धमाका हुआ, वहां थे 8 मजदूर

रायपुर लाए गए कुछ घायल मजदूरों ने मीडिया को बताया कि जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ, वहां दो यूनिट हैं। दोनों यूनिट के मजदूर सुबह 6 बजे ड्यूटी पर आ गए थे। जिस यूनिट में धमाका हुआ, वहां 8 मजदूर थे और दूसरी में हम काम कर रहे थे। दूसरी यूनिट के मजदूर घायल हुए हैं, जबकि पहली यूनिट के मजदूर धमाके के बाद नजर नहीं आए हैं। इसीलिए अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button