आम चुनाव

ईडी ने कवासी को अरेस्ट किया, बेटे हरीश को छोड़ा… कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी, 6 दिन की मिली… लखमा के हार्ट पेशेंट वाले पर्चे भी जमा… सियासी हलचल तेज, कल विरोध में सुकमा बंद

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पूर्व आबकारी मंत्री तथा कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने कवासी के साथ बेटे हरीश को भी तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। शाम करीब 5 बजे हरीश को ईडी ने पूछताछ कर छोड़ दिया और कवासी को विशेष अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी। कोर्ट ने फिलहाल 6 दिन (21 जनवरी) तक की रिमांड दी है। वकीलों ने कवासी लखमा के हार्ट पेशेंट होने का दावा करते हुए संबंधित डाक्यूमेंट भी कोर्ट में जमा कर दिए हैं। कवासी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने इस मामले में कहा कि भ्रष्टाचार में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। उधर, पूर्व सीएम भूपेश और दीपक बैज समेत कांग्रेस ने लखमा की अरेस्टिंग को दुर्भावनापूर्ण तथा चुनाव से पहले कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। इस बीच, कांग्रेसियों ने कवासी लखमा के गृह जिले सुकमा को कल बंद करने का ऐलान कर दिया है। कवासी का विधानसभा क्षेत्र कोंटा इसी जिले में है और बेटे हरीश यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

ईडी ने बुधवार को तीसरी बार कवासी लखमा और बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया था। लखमा पढ़ा-लिखा नहीं होने की बात पर अड़े थे, इसलिए इस बार उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी साथ लाने के लिए कहा था। लेकिन लखमा सीए को नहीं लाए और बताया कि बीमार हैं। सुबह 11 बजे कवासी और बेटे हरीश ईडी दफ्तर में दाखिल हुए थे। इसके करीब तीन घंटे बाद, दोपहर 3 बजे संकेत मिले कि कवासी और बेटे को शराब स्कैम में गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन यह बात पूरी तरह सच नहीं थी। ईडी ने शाम 5 बजे कवासी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया तथा बेटे हरीश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। हरीश वकीलों के साथ कोर्ट में नजर आए। सीनियर वकीलों के मुताबिक बचाव पक्ष ने बिना सबूत कवासी को गिरफ्तार करने की दलील दी। उधर, ईडी ने कोर्ट में कुछ और सबूत एकत्र करने के लिए कवासी को पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया। कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड मंजूर की और 21 जनवरी को कवासी को फिर अदालत में पेश करने के निर्देश दिए। अदालत में कवासी काफी डल नजर आ रहे थे। उनके वकीलों ने दावा किया कि दिल के पेशेंट हैं, इसलिए राहत मिलनी चाहिए। कोर्ट में कवासी की ओर से दिल की बीमारी तथा चल रहे इलाज के सारे डाक्यूमेंट लगा दिए गए। रिमांड पर लेने के बाद ईडी की टीम शाम करीब साढ़े 6 बजे कवासी को कोर्ट से लेकर निकली। नियमानुसार कवासी लखमा की डाक्टरी जांच करवाई गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button