आज की खबर

सीएम साय मुंबई में, वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात… महाराष्ट्र सीएम फड़नवीस को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय गुरुवार, 5 दिसंबर को मुंबई में हैं। वे महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस तथा दो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सीएम साय ने शपथग्रहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नवनियुक्त सीएम फड़नवीस तथा दोनों डिप्टी सीएम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र की विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगी। डबल इंजन सरकार दोगुनी ऊर्जा से महाराष्ट्र की प्रगति को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगी।

सीएम साय बुधवार की शाम राजधानी रायपुर से दिल्ली गए थे। वहां गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद गुरुवार को सुबह मुंबई पहुंचे। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी हैं। सीएम साय गुरुवार को मुंबई में ही रुकेंगे। वहां उनकी कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात संभव है, जिनमें नितिन गडकरी भी हैं जो शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई में ही हैं। अब तक जो शिड्यूल है, उसके मुताबिक सीएम शुक्रवार को सुबह रायपुर आएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button