मेडिकल छात्रों को बताया सीएम साय ने… सांसद था तो मेरे दिल्ली आवास पर बहुत मरीज रहते थे… सब मेरे घर को मिनी एम्स कहते थे, वह खुशी ही अलग
राजधानी के एक प्राइवेट मेडिकल कालेज में व्हाइट कोट सेरेमनी में मेडिकल छात्र-छात्राओं को देखकर सीएम विष्णुदेव साय इमोशनल हुए और उन यादों में खो गए जब वे सांसद थे। सीएम साय बताने लगे- दिल्ली के नार्थ एवेन्यू में मेरे सरकारी घर में छत्तीसगढ़ से बहुत लोग उपचार के लिए आते थे। इलाज के दौरान वे वहीं रहते थे। दिल्ली और छत्तीसगढ़ के भी बहुत सारे लोग कहते थे कि मेरा घर मिनी एम्स है। सीएम साय ने कहा- आप लोग यकीन नहीं करेंगे कि यही बात मुझे सबसे ज्यादा खुश करती थी, संतुष्टि देती थी। आज भी मेरा कुनकुरी सदन लोगों के लिए उसी तरह खुला है। उन्होंने ओथ सेरेमनी के लिए पहुंचे मेडिकल छात्रों से अनुरोध किया कि आपका करियर अच्छा तो है ही, यह लोगों की सेवा का मौका भी देता है। ऐसा ही करते रहेंगे तो हमेशा कामयाब होंगे।
सीएम साय ने मेडिकल छात्रों से कहा कि जीवन सबसे अमूल्य निधि है। आप लोग अच्छे इलाज से लोगों को संजीवनी देते हैं। इसीलिए लोग डॉक्टर को भगवान की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी पूरे सेवाभाव के साथ अपना कार्य करें, इससे जो दुआएं मिलेंगी, उससे आपके जीवन में और भी सुख-समृद्धि आयेगी। सीएम साय ने बताया कि उनकी सरकार ने अंबेडकर अस्पताल के विस्तार और उसी परिसर में 700 बेड अस्पताल के निर्माण के लिए 231 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इसके तैयार होने के बाद अस्पताल में 2 हजार मरीजों को एक समय पर रखा जा सकेगा। प्रदेश में एमबीबीएस के साथ ही पीजी की सीट भी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में प्रसूति एवं स्त्रीरोग तथा चर्मरोग की पीजी कोर्स शुरू किए है। सीएम साय ने कहा कि हमारे 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज के साथ ही यहां निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज होनहार डॉक्टरों की नई पीढ़ी तैयार करने में मजबूत भूमिका निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। सीएम साय की मौजूदगी में कॉलेज के डीन ने एमबीबीएस में आने वाले छात्र-छात्राओं को चिकित्सा आचार संहिता की शपथ दिलाई। सीएम साय ने यहीं से एक और निजी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।