आज की खबर

गृहमंत्री अमित शाह से सीएम साय देर रात दिल्ली में मिले… छत्तीसगढ़ दौरे में एक सभा रखने का आग्रह… मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बातचीत ?

अभी-अभी नई दिल्ली से महत्वपूर्ण खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके  निवास पर रात 10 बजे मुलाकात की है। सीएम साय की इस मुलाकात और इस दौरान गृहमंत्री शाह से होने वाली चर्चा को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। सीएम साय के साथ गृहमंत्री शाह के मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद हैं।  इस खबर के लिखे जाने तक दोनों नेताओं में बातचीत हो रही है। यह बात तो पता चली है कि गृहमंत्री शाह के 13 और 14 दिसंबर के प्रवास पर बातचीत हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार 13 को बस्तर या 14 को रायपुर में उनकी एक सभा की कोशिश में लगी है, ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का माहौल बन सके। दो दिन पहले सीएम साय राजधानी रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन जाकर मिले थे। उस बातचीत पर भी सीएम साय ने कुछ कहा नहीं है। बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं काफी तेज हो रही हैं। यह मंत्रियों के दो पद खाली हैं। इन सीट्स पर नई सरकार के अधिकांश मंत्रियों की तरह नए विधायकों को लिया जाएगा, या फिर सरकार का फ्लो बनाए रखने के लिए एक-दो पुराने अनुभवी विधायकों को मंत्री बनाया जाए, इस पर अब तक किसी तरह की बात बाहर नहीं आई है। लेकिन नई दिल्ली में रात में गृहमंत्री शाह से मुलाकात के साथ ही इन चर्चाओं ने फिर रफ्तार पकड़ ली है कि हो न हो, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात होगी। कहीं ऐसा न हो कि केंद्रीय मंत्री शाह के लगभग डेढ़ दिन के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रख लिया जाए। आपको बता दें कि यह सिर्फ कयास हैं, जो मंत्रालय और राजनैतिक गलियारों से लेकर प्रदेश में लगाए जा रहे हैं। इनमें से किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है।

हालांकि सरकारी सूत्रों ने देर रात बताया कि सीएम साय ने गृहमंत्री अमित शाह को मुलाकात के दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों और बस्तर संभाग में चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के लिए कोशिशें तेज कर बस्तर के लोगों का भरोसा जाती है। यह विश्वास भी  जताया कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा सीएम साय ने गृहमंत्री शाह को बस्तर ओलंपिक के महत्व और राज्य में इसके प्रभावों के बारे में भी अवगत कराया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button