आज की खबर

छत्तीसगढ़ के कथावाचक युवराज पांडेय गरियाबंद में गिरफ्तार… आदिवासी देवी-देवताओं के अपमान के केस में कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य युवराज पांडेय को गरियाबंद पुलिस ने शुक्रवार को देवी-देवताओं के कथित अपमान से जुड़े एक केस में गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ पुलिस ने तुषार मिश्रा को भी अरेस्ट किया है। दोनों को गरियाबंद की अदालत में पेश किया गया, जहां से वे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए।

इस मामले में गरियाबंद पुलिस ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 14 अक्टूबर को जिले के अमलीपदर में आदिवासी देवी-देवता संस्कृति और आस्था से खिलवाड़ की शिकायत मिली थी। इस शिकायत में कथावाचक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आग्रह किया गया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गरियाबंद एसपी निखिल अशोक कुमार राएचा के निर्देश पर युवराज पांडेय और तुषार मिश्रा के खिलाफ अमलीपदर थाने में बीएनएस की धारा 126 (2), 290, 3 (5) तथा 3 (1) एन – एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया था। इस केस में पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के लिए एएसपी जितेंद्र चंद्राकर तथा मैनपुर एसडीओपी बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में टीम भी बनाई गई थी। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बता दें कि आचार्य युवराज पांडेय के यूट्यूब में सैकड़ों फालोअर्स हैं और उनके कई वीडियो अपलोड हैं। उनकी संगीतमय कथा को सुनने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा होती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button