आज की खबर

विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर एट्रोसिटी समेत कई धाराओं में केस… आदिवासी समाज की चेतावनी के बाद हुई कार्रवाई

साजा (बेमेतरा) से भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ साजा पुलिस ने एट्रोसिटी समेत मारपीट की गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर कर लिया है। एफआईआर चेचानमेटा निवासी आदिवासी युवक मनीष मंडावी की शिकायत पर दो दिन बाद की गई है। मनीष मंडावी ने साजा थाने में लिखित शिकायत दी थी कि विधायक साहू के बेटे कृष्णा और साथियों ने दशहरे के दिन उसकी तथा उसके एक दोस्त की बुरी तरह पिटाई की थी। इस शिकायत को पुलिस ने रख लिया था, एफआईआर नहीं की गई थी। इस वजह से मामला गरमा गया था और राजनीति भी शुरू हो गई थी। आदिवासी समाज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आक्रामक रुख अपनाया था और एफआईआर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। आदिवासी समाज ने आरोप लगाया था कि साजा टीआई एफआईआर करने के बजाय विधायक पक्ष के साथ समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस आशाय का ज्ञापन समाज की ओर से कलेक्टर और एसपी को सौंपा गया। इसके बाद मंगलवार 15 अक्टूबर को साजा पुलिस को अंततः एफआईआर करनी पड़ गई। साजा थाने में दर्ज एफआईआर क्रमांक 275-2024 में विधायक साहू के बेटे कृष्णा के खिलाफ बीएनएस की धारगा 295, 115 (2), 351 (3) और 3 (5) के अलावा अजा-जजा अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 लगाई गई है। एफआईआर में कृष्णा तथा अन्य को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अभी गिरफ्तारी होना बाकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button