राजधानी के पास मेन रोड पर तेंदुआ… धरसींवा इलाके में शाम 7 बजे देखकर घबराए बाइकर्स… वन विभाग ने टीम भेजी

राजधानी से लगे धरसींवा के कुथरेल में मेन रोड पर ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को शाम 7 बजे तेंदुआ देखकर बाइकर्स घबराए और लौटने लगे। कुछ ने दूर से ब्रिज के नीचे बैठे तेंदुए का वीडियो बनाया, तो कुछ ने ब्रिज से ऊपर से। वीडियो वायरल हुए, तो जाहिर है कि राजधानी से नजदीक होने के कारण रायपुर में भी तेजी से फैली। वीडियो वन विभाग को भी मिल गए है। पता चला है कि डीएफओ ने आधा दर्जन से ज्यादा एक्सपर्ट वनकर्मियों को तेज टार्ज, रस्सियां तथा दीगर साजो-सामान और खुली कैंपर वैन के साथ मौके पर भेजा है। आसपास के लोगों को ताकीद की जा रही है कि रात में सावधानी से रहें, क्योंकि अकेला होने के कारण तेंदुआ खतरनाक भी हो सकता है।
राजधानी में विधानसभा से धरसींवा की ओर जाने वाले भीतरी मार्गों पर छोटे झाड़ के जंगल हैं। डब्लूआरएस केे आगे भी इसी तरह का इलाका है। कुछ साल पहले तेंदुआ मालगाड़ी पर चढ़कर रायपुर तक आ गया था। माना गया था कि वह इसी इलाके का था। बहरहाल, कुथरेल और आसपास के लोगों ने पहली बार इलाके में तेंदुआ देखा है, वह भी सड़क पर। वन विभाग वहां सभी को एलर्ट कर रहा है। शाम 7 बजे के बाद तेंदुए सड़क से चला गया, लेकिन अब तक उसका लोकेशन नहीं मिला है। इसलिए भी आसपास लोगों में डर है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने इस बारे में डीटेल जानकारी दी है, जिसमें महत्वपूर्ण सूचना यह है कि भूखा होने की दशा में कई बार तेंदुआ हिंसक होकर मनुष्यों पर भी हमला कर सकता है।