सीएम साय पर भूपेश बघेल का पलटवार- सुशासन है तो अपने विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में कैसे हारे, वहां क्यों नहीं चले जुमले?

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर उनके पाटन विधानसभा क्षेत्र और दुर्ग ज़िले में नगर निगम समेत एक नगरपालिका और दो नगर पंचायतों में कांग्रेस की हार को लेकर कड़ा प्रहार किया था। इस पर भूपेश बघेल ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सीएम साय अपने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र की कुनकुरी नगर पंचायत में ही भाजपा को जिता नहीं सके हैं। वहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी विनयशील गुप्ता ने चुनाव जीता है। भूपेश ने सवाल किया- यह उनके कथित सुशासन की हार है, और वहाँ क्या जुमलों की गारंटी से लोगों का भरोसा उठ गया है?
प्रमुख नेताओं के अपने क्षेत्र में चुनाव हारने को लेकर एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। अपने क्षेत्रों में चुनाव हारने वाले नेताओं में कांग्रेस की लिस्ट बहुत लंबी है। पार्टी के एकाध नेताओं को छोड़कर अधिकांश के क्षेत्रों में (भूपेश बघेल सहित) कांग्रेस के नगरीय निकाय उम्मीदवारों की करारी हार हुई है। इस आधार पर सीएम साय ने भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया था कि कांग्रेस ने भूपेश को राष्ट्रीय महासचिव बनाया और पाटन तथा दुर्ग के लोगों ने अगले दिन भूपेश की पार्टी को ही रिजेक्ट कर दिया। इसी पर भूपेश ने सीएम साय के गृह क्षेत्र कुनकुरी में भाजपा प्रत्याशी की हार का मुद्दा उठाते हुए सरकार के सुशासन पर ही कटाक्ष कर दिया। बता दें कि भूपेश कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी विनयशील के प्रचार के लिए गए थे और दावा किया था कि वहाँ से भाजपा प्रत्याशी की हार निश्चित है, और ऐसा ही हुआ।