आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से भिलाई पुलिस ने साढ़े 4 घंटे पूछताछ कर छोड़ा… मामला प्रोफेसर की पिटाई का

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद अब भिलाई से बड़ी खबर यह आई है कि पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई-3 थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तथा साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। चैतन्य को भिलाई में कुछ दिन पहले असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के बारे में जानकारी लेने के लिए पुलिस ने बुलाया था। दुर्ग एसपी आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने चैतन्य से पूछताछ की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों से चैतन्य की संलिप्तता का पता चला था, इसीलिए पूछताछ की गई है। सूत्रों के मुताबिक काल रिकार्ड में भी जो नंबर मिले हैं, उनके आधार पर ही चैतन्य को बुलाया गया था। उनके साथ भिलाई के महापौर निर्मल कोसरे भी थाना पहुंचे थे। चैतन्य से पूछताछ के दौरान पुलिस ने भिलाई-3 थाने को बैरिकेडिंग से घेर दिया था और किसी को भीतर नहीं घुसने दिया गया। शाम साढ़े 4 बजे पूछताछ खत्म होने के बाद चैतन्य थाने से बाहर आ गए।

57 साल के जिस प्रोफेसर को पीटा गया था, वह अभी रायपुर एम्स में भर्ती हैं। उन्हें इसी साल 19 जुलाई को 2 बाइक पर सवार 6 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। प्रोफेसर की पिटाई के मामले में पिछले महीने मध्यप्रदेश से तीन आरोपियों प्रसून पांडेय, अमन द्विवेदी और करण पाठक को गिरफ्तार किया गया था। हमले में तीन आरोपी प्रोबीर शर्मा, शिवम मिश्रा और धीरेंद्र वस्त्रकार फरार हैं। प्रोबीर को पुलिस ने मुख्य आरोपी बताया है और उसके साथ चैतन्य के संपर्क का पता जांच में चला था, इसीलिए उन्हें भी केस की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया। प्रोबीर भिलाई निगम में ठेकेदार है और सभी तीनों अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर और इनाम भी घोषित कर रखा है। प्रोबीर ने अग्रिम जमानत लगाई थी, जो खारिज हो चुकी है। यह भिलाई का बेहद हाईप्रोफाइल मामला है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button