आज की खबर

अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सल आपरेशंस से संतुष्ट… सीएम साय को दिए टिप्स, पूरी मदद का आश्वासन भी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे फोर्स के आपरेशंस की लगातार कामयाबी पर सीएम विष्णुदेव साय से बातचीत में संतोष जताया है। सीएम साय ने बुधवार को दोपहर नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक गृहमंत्री शाह से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत हुई है। बैठक के दौरान सीएम साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृहमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई। सीएम साय ने बताया कि गृहमंत्री शाह  के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं और 700 से अधिक नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। बातचीत में गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button