आज की खबर

मेयर-अध्यक्ष प्रत्याशियों की गिनती पहले… यह पूरी होने के बाद पार्षदों की मतगणना होगी… यानी रायपुर में वार्डों की गिनती करीब दोपहर 12 बजे से

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार मतगणना के पैटर्न में कुछ बदलाव है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आईएएस सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने गुरुवार को होने वाली मतगणना का पूरा पैटर्न राज्यभर से निर्वाचन अफसरों को बता दिया है। इसके मुताबिक वोटों की गिनती की शुरुआत नगर निगम में महापौर और नगरपालिका-नगर पंचायतों में अध्यक्ष के प्रत्याशियों से होगी। यह गिनती पूरी होने के बाद ही वार्डों की मतगणना शुरू की जाएगी। मतगणना वार्ड नंबर 1 और फिर इसी क्रम से होगी। इस नए पैटर्न का असर यह होगा कि रायपुर में मेयर के लिए होने वाली मतगणना में चार-पांच घंटे लग जाएंगे। इस वजह से पार्षद के प्रत्याशियों की मतगणना किसी भी स्थिति में 11-12 बजे से पहले शुरू होना मुश्किल है।

निर्वाचन आयोग के सचिव ने वार्डों की मतगणना का पूरा सिस्टम अफसरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से ब्रीफ किया है। इसके मुताबिक एक वार्ड में जितने भी मतदान केंद्र होंगे, सभी की मशीनें एक ही टेबल पर रखी जाएंगी और गिनती वहीं होगी। अगर किसी वार्ड में मतदान केंद्रों या मशीनों की संख्या ज्यादा होगी और दूसरी टेबल रखना जरूरी होगा, तब इसके लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी। आयोग किसी भी स्थिति में एक वार्ड के लिए दो टेबल से ज्यादा की अनुमति नहीं देगा। मशीनें भले ही एक टेबल पर रखी जाएंगी, लेकिन सभी एक साथ नहीं खुलेंगी। वार्ड में एक मतदान केंद्र की मशीन खुलेगी, उसकी काउंटिंग पूरी होगी, फिर दूसरी, तीसरी… और चक्रानुसार मशीनें ओपन होंगी। इसे ऐसे समझें कि एक बूथ की गिनती पूरी होने के बाद ही अगले बूथ की मशीन खुलेगी, भले ही सभी एक टेबल पर रखी होंगी। अगर किसी बूथ में एक से ज्यादा मशीन होगी, तब भी यही सिस्टम लागू होगा। जब तक वार्ड में एक राउंड की गिनती फाइनल नहीं हो जाएगी, तब तक दूसरी मशीन की गिनती नहीं होगी। वार्डों की मतगणना के लिए प्रत्याशी की ओर से एजेंटों की संख्या जिला निर्वाचन अफसरों को बता दी गई है। हर मशीन इन्हीं की मौजूदगी में खुलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button