आज की खबर

छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योग की एंट्री के लिए जुटे सीएम साय… मुंबई में सीएमआई के साथ सरकार का एमओयू… प्रदेश को देश का नया टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुंबई में बड़ी कोशिश की है, ताकि छत्तीसगढ़ में कपड़ा बनाने वाले उद्योगों की एंट्री हो सके। प्रदेश में अभी कपड़ा मिलें नहीं के बराबर हैं। लेकिन सीएम साय की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएमआई (क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन आफ इंडिया) के साथ एमओयू कर लिया है। एमओयू के दौरान छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरगी अमिताभ जैन, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सीएम के सचिव राहुल भगत समेत कई आला अफसर मौजूद थे। इस मौके पर सीएम ने दावा किया कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीतियां देश में सबसे बेहतर हैं।

मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो-2025 में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम साय ने राज्य में वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया। इस दौरान सीएम साय ने यह भी बताया कि सेंट्रल इंडिया (मध्य भारत) में छत्तीसगढ़ बीचोबीच है और यहां से देशभर में सबसे अच्छी कनेक्टिविटी उपलब्ध हो रही है। रायपुर एयरपोर्ट में कार्गो सुविधा शुरू हो गयी है। प्रदेश में 48 हजार करोड़ रूपए के बड़े रेल प्रोजेक्ट्स पर कााम चल रहा है, जिसका बड़ा फायदा उद्योग जगत को ही मिलेगा। रायपुर से विशाखापट्नम तक एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इससे विशाखापट्नम पोर्ट से हमारी सीधी कनेक्टिविटी जल्द बनने जा रही है। सीएम साय ने निवेशकों और टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों से संवाद कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा हमने वस्त्र उद्योग क्षेत्र में निवेश के नए द्वार खोले हैं। वस्त्र, गारमेंट और हैंडलूम सेक्टर में एक उभरता हुआ केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। सीएम साय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सिंगल विंडो सिस्टम, इज आफ डूइंग बिजनेस और स्पीड आफ डूइंग बिजनेस की नीतियों के चलते बहुत तेजी से निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी जा रही है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस से अब हम स्पीड और बिजनेस की ओर बढ़ चुके हैं। हमने 350 से अधिक रिफार्म्स किये हैं, जिससे निवेश का वातावरण बेहद सहज कर दिया है। फैब शो में सीएम और अफसरों ने छत्तीसगढ़ के स्टॉल का अवलोकन भी किया और जानकारी ली।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button