आज की खबर

सुकमा के जगरगुंडा में फोर्स की गाड़ी पर धमाके में 2 जवान शहीदः धमतरी में भी मुठभेड़

शहीद जवानों को सीएम साय की श्रद्धांजलिः कहा- ये माओवादियों की हताशा

सुकमा में माओवादियों के दबदबे वाले जगरगुंडा इलाके में जवानों को लेकर जा रहे ट्रक को बारूदी सुरंगों से उड़ा दिया गया। इस धमाके में ट्रक चलाने वाले तथा साथ में बैठे दो जवान शहीद हो गए। कोबरा बटालियन के इन जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र बताए गए हैं। ट्रक पर 7 जवान और थे, जो धमाके में घायल हुए हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं। इस ट्रक के साथ जवानों का मोटरसाइकिलों पर सवार दस्ता भी चल रहा था, जो सुरक्षित है। अभी स्पष्ट नहीं है कि धमाके के बाद माओवादियों ने फायरिंग की या नहीं। सीएम विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि माओवादी हताशा में ऐसी वारदातें कर रहे हैं।

बस्तर पुलिस के मुताबिक कोबरा बटालियन का दल टेकलगुड़म कैंप से सामान लेकर सिलगेर कैंप के लिए निकला था। ट्रक पर रोजमर्रा के उपयोग का सामान था। जिस सड़क पर धमाका हुआ, वह पक्की है इसलिए फोर्स को आशंका है कि बारूदी सुरंग सड़क बनाने से पहले ही बिछा दी गई थी। ट्रक जैसे ही बारूदी सुरंग के ऊपर आया, धमाका हो गया। यह इतना जबर्दस्त था कि ट्रक तीन-चार फीट उछला और पलट गया। ट्रक के केबिन में बैठे ट्रक चालक और सहचालक जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

धमतरी मुठभेड़ में कई माओवादी हुए घायल

इधर, धमतरी के खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर जंगल में गश्त कर रहे डीआरजी जवानों का रविवार को माओवादियों से आमना-सामना हो गया। डीआरजी जवानों ने पोजीशन लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दावा किया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली लगी है। देर शाम तक रुक-रुककर फायरिंग चलने की सूचना है। अफसरों के मुताबिक जवानों के मुख्यालय लौटने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button