न्यूज रील…माब लिंचिंग की जांच करेंगे 14 अफसरः राइस मिलर कलेक्शन सेंटर में घुसी ईडीः मानसून दो दिन पहले सुकमा में
महानदी पुल के पास आरंग इलाके में गुरुवार रात सहारनपुर (यूपी) के दो लोगों की हत्या, एक के गंभीर रूप से घायल होने तथा इस मामले में माब लिंचिंग की बात आने के बाद एसएसपी संतोष सिंह ने 8 अफसरों की जांच टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव पुल के नीचे महानदी में मिले थे। शार्ट पीएम रिपोर्ट में मल्टीपल फ्रैक्चर और चोटों से मौत की आशंका जाहिर की गई है। इसलिए अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, जानलेवा हमला और संगठित तौर पर अपराध करने की धाराएं लगाई गई हैं। हमलावरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है, भैंसों से भरे ट्रक का पीछा करते हुए कुछ युवकों ने इसे महानदी पुल के पास रोका था और ड्राइवर समेत तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई की थी। इसमें 2 लोगों की मौत हुई और तीसरा घायल है। मृतक चांद मिया और गुड्डू खान सहारनपुर के रहनेवाले थे, घायल सद्दाम भी वहीं का है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए बनाई गई टीम में डीएसपी क्राइम संजय सिंह, सीएसपी माना लंबोदर पटेल और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच परेश कुमार पांडेय के अलावा इंस्पेक्टर सत्येंद्र श्याम और सचिन सिंह समेत 14 अफसरों को शामिल किया गया है।
डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट का अध्य़क्ष है मिलर्स मनोज
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली के केस की जांच आगे बढ़ाते हुए डोंगरगढ़ के राइस मिलर मनोज अग्रवाल तथा रायपुर के खम्हारडीह स्थित बनियान-ट्री परिसर के मकान में छापा मारा है। पूरी कार्रवाई इस केस में गिरफ्तार धमतरी के राइस मिलर रोशन चंद्राकर तथा अफसर मनोज सोनी से हुई पूछताछ और इन्वेस्टिगेशन के आधार पर की जा रही है। रायपुर में जहां छापा मारा गया है, सूत्रों के मुताबिक वहां राइस मिलर्स की ओर से कथित तौर पर हर महीने दिया जाने वाला पैसा इकट्ठा होता था और आगे बढ़ता था। डोंगरगढ़ में जिस राइस मिलर मनोज अग्रवाल पर छापा पड़ा है, बताया गया है कि वह मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष तथा प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी भी रहा है।
रायपुर में रविवार शाम प्री-मानसून शावर के आसार
केरल से राकेट की रफ्तार से निकला मानसून शनिवार को दोपहर बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में दाखिल हो गया है। मौसम विभाग ने शनिवार शाम घोषणा की कि मानसून के बादल बस्तर के सुकमा में दाखिल हो गए हैं। इसके असर से वहां हल्की-फुल्की बारिश भी हुई है। मानसून सुकमा-बीजापुर की ओर से ही छत्तीसगढ़ में दाखिल होता है। बस्तर पहुंचने की औसत तारीख 10 जून है, लेकिन मानसून दो दिन पहले ही आ गया है। मौसम विभाग ने रविवार शाम राजधानी रायपुर समेत संभाग में हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए हैं। इसे प्री-मानसून शावर माना जा रहा है। सुकमा से मानसून की रफ्तार ठीक रही तो यह 13 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में फैल जाएगा।