मनोरंजन

दुनिया में पहली बार…फिल्म का ट्रेलर अंतरिक्ष में 1.25 लाख फीट की ऊंचाई से लांच

  • यूएस के ऊपर अंतरिक्ष से ट्रांसफार्मर्स-वन की ट्रेलर लांचिंग का यह अपनी तरह का पहला अद्भुत नजारा

दुनियाभर में फिल्मों के प्रशंसकों, खासकर हालीवुड मूवीज में दिलचस्पी रखनेवालों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास बन गया, जब क्रिस हैम्सवर्थ (Thor) और टायरी हेनरी की बड़ी मूवी ट्रांसफार्मर्स-वन का ट्रेलर अंतरिक्ष में लांच कर दिया गया। इसकी लांचिंग भी खास रही। भारतीय समय के अनुसार शनिवार को सुबह 6 बजे एक यान की उड़ान के साथ काउंटडाउन शुरू हुआ। यह यान एक घंटे की उड़ान के बाद 1 लाख 25 हजार फीट की ऊंचाई यानी अंतरिक्ष में पहुंच गया। यह पार्ट इस मूवी का भी हिस्सा होगा, जिसमें एक यान को ब्रह्मांड की यात्रा करते हुए दिखाया जाएगा। इसी यान से ट्रांसफार्मर्स-वन का ट्रेलर लांच किया गया है। ट्रेलर में क्रिस हैम्सवर्थ और टायरी हेनरी का इंट्रोडक्शन भी चला।

हालीवुड अंतरिक्ष से ट्रेलर लांच करने के इस पल को एतिहासिक क्षण मान रहा है। ट्रांसफार्मस-वन दरअसल एनिमेटेड मूवी है और हमेशा से ही यह सीरीज शानदार रियल एनिमेशन और जानदार आवाज के लिए दर्शकों में चर्चित रही है।  पैरामाउंट पिक्चर्स की यह चर्चित 3-डी मूवी पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह 7 दिन बढ़कर 20 सितंबर कर दी गई है। इस मूवी की अंतरिक्ष में लांचिंग का इंट्रो खुद क्रिस और हेनरी ने शूट किया है। ट्रांसफार्मर-वन को जोश कुली ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें टाय स्टोरी की सीरीज के निर्देशन के साथ हालीवुड में धाक जमाई है। नई मूवी दरअसल रोबोट आप्टिमम प्राइम और मेगेट्रान की अनकही मूल कहानी में गहराई से उतरती है, जो साइबरट्रान और उनके संघर्ष का कारण बनी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button