आज की खबर

थ्री-स्टार होटल के कैमरे में दोपहर 3 बजे अंतिम बार दिखे युवक-युवती, इसके बाद युवती की हत्या, कुछ घंटे में युवक ने जान दी

रायपुर के बेबीलान इन में वाणी नाम की जिस युवती की लाश मिली, प्रथमदृष्टया क्राइम सीन और इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि उसकी हत्या दोपहर 3 बजे से बाद से शाम के बीच गला घोंटकर तथा चाकू मारकर कर दी गई थी। पुलिस ने होटल से युवती और उसके साथ एक युवक का सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर लिया है। यह दोपहर करीब 3 बजे का है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं और पुलिस का मानना है कि दोनों आखिरी बार इसी समय एक साथ नजर आए थे। वाणी का शव होटल के रूम नंबर 416 में रविवार को सुबह मिला था। कुछ देर में ही पुलिस के पास यह खबर भी आ गई थी कि वह जिस युवक के साथ होटल में आई थी, उसका शव उरकुरा के पास रेलवे ट्रैक पर मिल गया है। अब पुलिस सीसीटीवी तथा अन्य सबूतों के आधार पर पूरे घटनाक्रम को एक सूत्र में पिरोने की कोशिश कर रही है।

यह दर्दनाक घटनाक्रम इस तरह है कि सरस्वतीनगर थाने में 6 जुलाई की शाम रायपुर निवासी वाणी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पैरेंट्स की तरफ से दर्ज करवाई गई थी। तब तक वाणी का मोबाइल फोन आन था। पुलिस ने मोबाइल फोन का लोकेशन लिया, तो पहले तो यह नागपुर का आया, फिर जेल रोड के होटल बेबीलान-इन का मिलने लगा। परिजन के साथ कुछ सिपाही देर शाम होटल पहुंचे, तो वहां के प्रबंधन ने रूम में ठहरे लोगों का ब्योरा देने से इंकार कर दिया और रूम की जांच की अनुमति तक नहीं दी। माना जा रहा है कि इससे पहले ही रूम में वाणी की हत्या की जा चुकी थी। अगले दिन परिजनों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने होटल प्रबंधन पर दबाव डालकर रूम नंबरग 416 खुलवाया, तो भीतर शव मिल गया।

शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज लिया। इसी फुटेज में वह एक युवक के साथ नजर आई। इसकी पड़ताल चल ही रही थी कि पुलिस के पास दूसरी सूचना यह पहुंची कि उरकुरा के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान अंबिकापुर के विशाल गर्ग (30 वर्ष) के रूप में की गई। होटल में सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ नजर आने वाला युवक यही था। दोनों में दोस्ती की बातें आ रही हैं। होटल के रिकार्ड के मुताबिक दोनों दोपहर करीब 1.30 बजे होटल में चेक-इन हुए। उसके बाद वाणी बाहर नहीं देखी गई, केवल युवक ही निकला। सोमवार को दोपहर तक पुलिस ने इस मामले को लगभग सुलझा लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद हत्या और खुदकुशी के इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button