The Stambh Breaking: सूरजपुर एसपी अहिरे को आधी रात हटाया… लापरवाही पर साय सरकार का कड़ा प्रहार
कानून और व्वयवस्था की स्थिति को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने तीन दिन पहले हाई लेवल मीटिंग में लापरवाही के खिलाफ सख्ती पर जोर दिया था, उसका पहला इंपैक्ट आ गया है। साय सरकार ने सोमवार को आधी रात आदेश जारी कर सूरजपुर एसपी एमआर अहिरे को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में बिना किसी प्रभार के बतौर एआईजी बिठा दिया गया है। इधर, जगदलपुर में 5वी वाहिनी के कमांडेंट प्रशांत ठाकुर को सूरजपुर एसपी बनाया गया है। प्रशांत ठाकुर दुर्ग और धमतरी समेत कुछ जिलों में एसपी रह चुके हैं। बता दें कि सूरजपुर में करीब 10 दिन पहले जिलाबदर बदमाश और साथियों ने वहीं पदस्थ हवलदार के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसी बदमाश और साथियों ने एक रात पहले एक सिपाही पर खौलता हुआ तेल डाल दिया था। इन वारदातों में पुलिसिंग की गंभीर खामियां सामने आई थीं, जिन्हें सीएम साय ने अपने निवास पर शनिवार को बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में रेखांकित किया था। सीएम ने पुलिसिंग में ऐसी लापरवाही पर एसपी को जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। उस निर्देश के आधार पर पहली कार्रवाई सूरजपुर में की गई है। हालांकि जानकारी यह भी आ रही है कि एसपी को हटाने के बाद सूरजपुर में मंझौले स्तर के पुलिसवालों पर भी गाज गिर सकती है। साय सरकार इसलिए नाराज है क्योंकि वहां वारदात करनेवाले निगरानी बदमाश के जिलाबदर रहने के बावजूद खुलेआम घूमने की शिकायतें थीं, वह पुलिसवालों से मिलता रहता था, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
सूरजपुर एसपी को हटाने का आधी रात आदेश