आज की खबर

आया दही मिर्ची, लाई बड़ी, बिजौरी, भरवा करेला-चने का मौसम…सीएम-मंत्रियों ने मितानिनों के साथ यही खाया

मितानिनों के बैंक खातों में अब हर माह ट्रांसफर की जाएगी प्रोत्साहन राशि

सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को रायपुर में हुए एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की मितानिनों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी। इस मौके पर रायपुर में नवा सौगात कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम के बाद सीएम साय, कुछ मंत्री तथा मितानिनों ने दोपहर का भोजन एक साथ किया। इस लंच की खास बात यह थी कि बरसात शुरू होने पर छत्तीसगढ़ के परंपरागत भोजन में जो चेंज आता है, वह पूरा नजर आया। इस दौरान सबकी थालियों में लाई बड़ी, बिजौरी, चावल पापड़, करेला-चना और भरवां करेले के साथ सब्जियों में जिमी कांदा, इडहर कढ़ी, मुनगा तथा लालभाजी भी परोसी गई। भोजन के दौरान सीएम ने बस्तर की मितानिनों के साथ चर्चा कतरते हुए बस्तर की चटपटी चापड़ा चटनी का भी जिक्र किया। तब साथ में भोजन कर रही बस्तर की मितानिन ने कहा कि वे जब भी बस्तर आएंगे, उन्हें चापड़ा चटनी जरूर परोसी जाएगी।

पंगत में सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, श्यामबिहारी जायसवाल तथा प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ भी थे। मितानिन दीदियों में दरभा से आई जयमनी नाग और कवर्धा से बैगा जनजाति की दसनी बाई थीं। भोजन में चावल, कोदो चावल, रोटी, मीठे में रागी लड्डू, अंदरसा, गुलगुला, पीड़िया, मठ्ठा आदि भी परोसा गया। सीएम साय ने जयमनी और दसनी को बताया कि अब उन्हें भी बैंक खाते में हर महीने प्रोत्साहन राशि सीधे मिलेगी। इसी  बातचीत के दौरान सीएमने खुद कहा कि बस्तर तो कई बार गया पर चापड़ा चटनी का स्वाद चखने का मौका नहीं मिला। तब जयमनी नाग ने कहा कि अब बस्तर आएंगे तो खट्टी-चटपटी चापड़ा चटनी का स्वाद जरूर चखेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button