आज की खबर

सरकार का दावा-बस्तर में 142 को ढेर कियाः माओवादियों ने भी मान लिया-106 मारे गए

बस्तर में पुलिस फोर्स पर भले ही कथित फर्जी मुठभेड़ों और आम लोगों को मारने के आरोप लगाए जाते रहे हों, लेकिन इसी बीच बड़ी खबर यह है कि माओवादियों ने भी मान लिया है कि इस साल मुठभेड़ों में फोर्स ने 106 माओवादियों को मार गिराया गया है। बस्तर मीडिया में माओवादियों के प्रवक्ता समता की ओर से जारी बयान में यह कबूलनामा आया है। माओवादियों ने यह भी स्वीकार किया कि इन मुठभेड़ों में फोर्स ने माओवादियों को कई कमांडरों को भी ढेर कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद आई भाजपा सरकार ने समूचे बस्तर में माओवादियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ रखी है और इसमें फोर्स को कई बड़ी कामयाबियां मिली हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने दो दिन पहले रायपुर में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं को बताया था कि सरकार माओवादियों से मजबूती से लड़ रही है। जनवरी से अब तक केवल छह माह में बस्तर में फोर्स ने माओवादियों का घेरा कस दिया है। लगातार मुठभेड़ें हो रही हैं, जिसमें सतर्क फोर्स ने 142 से ज्यादा माओवादियों को ढेर किया है। फोर्स की ताकतवर कार्रवाइयों का नतीजा है कि तकरीबन एक हजार माओवादियों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है, या फिर कई माओवादी कमांडरों तथा सदस्यों ने सरेंडर किया है। इनमें 10-10 लाख रुपए तक के ईनामी माओवादी शामिल हैं। सरकार बस्तर के ग्रामीणों को सुरक्षित करने के लिए नियद नेल्लानार जैसी योजनाओं पर भी काम कर रही है। बस्तर में सिर्फ इसी उद्देश्य से 32 सुरक्षा कैंप स्थापित कर दिए गए हैं, जिनमें सैकड़ों वनवासियों को शिफ्ट किया गया है। 29 कैंप और बनाए जा रहे हैं, जिनमें जंगल से भीतर से वनवासियों को लाकर उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।

कमांडर पदम नागेश की मौत भी कबूली

बस्तर पिछले छह माह में हुई मुठभेड़ों को लेकर माओवाद समर्थकों की ओर से कई तरह की बातें आई हैं, लेकिन दो दिन पहले भाकपा (माओवादी) के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से बस्तर मीडिया को जारी बयान में माओवादियों ने स्वीकार किया कि फोर्स के ताकतवर आपरेशनों से बस्तर के लगभग सभी इलाकों में अतिवादियों को खासा नुकसान हुआ है। माओवादियों ने इस बयान में यह भी माना कि एक बड़े कमांडर पदम नागेश भी मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में शामिल है। भाकपा माओवादी के प्रवक्ता समता ने इस बयान में यह दावा भी किया है कि अब पूरे बस्तर में फोर्स के आपरेशनों के खिलाफ लड़ाई छेड़ी जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button