आज की खबर

शराब स्कैम में EOW का एक्शनः कई आबकारी अफसरों से कड़ी पूछताछ, बड़े आरोपियों को घेरने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के चर्चित आबकारी स्कैम (शराब घोटाला) में आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने पहला चालान पेश करने के बाद अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन दिन में ईओडब्लू ने आधा दर्जन आबकारी अफसरों को तलब कर लिया है। सभी से कड़ी पूछताछ चल रही है। शुक्रवार शाम चर्चा फैली कि कुछ आबकारी अफसरों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में स्पष्ट हुआ कि अभी पूछताछ की जा रही है, जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है। पता चला है कि ईओडब्लू अब शराब स्कैम में उन लोगों पर घेरा तंग कर रहा है, जिनका संबंध राजनीति से है। हालांकि इनके नाम को लेकर एजेंसी पूरी गोपनीयता बरत रही है।

बता दें कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से ईओडब्लू में शराब घोटाले को लेकर दर्ज एफआईआर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कई तत्कालीन पदधारियों के नाम हैं। ईओडब्लू ने पहले चालान में पूर्व अफसर अरुणपति त्रिपाठी, अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और त्रिलोक ढिल्लन को चार्जशीटेड किया है। ईओडब्लू ने चार्जशीट में चारों की शराब घोटाले में भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया है। खास बात ये है कि इस चार्जशीट में तकरीबन 300 गवाह बनाए गए हैं, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा बड़े आबकारी अफसर हैं। चार्जशीट पेश करने के बाद से ईओडब्लू ने बचे हुए आरोपियों को घेरने के लिए इस मामले की इन्वेस्टिगेशन तेज की है। पिछली सरकार के कार्यकाल में महत्वपूर्ण पदों पर रहे या प्रभावशाली अफसरों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को जिन अफसरों की गिरफ्तारी का हल्ला उड़ा, उनके नाम जनार्दन कौरव, विकास गोस्वामी और आई खान बताए गए, लेकिन देर शाम स्पष्ट हो गया कि इनके साथ तीन-चार और अफसरों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जिन अफसरों को बुलाया जा रहा है और जिन्हें एक–दो दिन में तलब किया जाने वाला है, उनमें तत्कालीन अपर कमिश्नर से लेकर एक्साइज आफिसर जैसे पदधारी हैं।

एफआईआर में दर्ज प्रमुख नामों पर फोकस

बताते हैं कि ईओडब्लू का फोकस अब केवल इस बात पर है कि जिन आरोरियों के नाम एफआईआर में है, क्या उन्हें किसी तरह का कोई फंड जाता था। अगर हां, तो यह अनुमानित तौर पर कितना होता था और सोर्स क्या थे। सूत्रों के मुताबिक इनमें से बहुत सारी जानकारियां ईओडब्लू को मिल चुकी हैं। गिरफ्तारी के लायक सबूत जुटाने के लिए थोड़ी तफ्तीश और बची है, जिस पर ईओडब्लू की बड़ी टीम काम कर रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button