आज की खबर

राज्योत्सव पर नवा रायपुर मेला ग्राउंड में 4 को सिंगर शान, 5 को नीति मोहन का शो

सीएम साय की अपीलः 1 नवंबर को सभी शाम को अपने घरों में जलाएं दीप

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में इस बार 4 नवंबर से 6 नवंबर तक नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में मेले और कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 4 तारीख की शाम मेला ग्राउंड में प्रसिद्ध सिंगर शान का शो रखा गया है। इसी तरह, 5 नवंबर को सिंगर नीति मोहन इसी मंच पर परफार्म करेंगी। 6 नवंबर की शाम इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का स्टेज शो होगा। इससे पहले इसी मंच पर राज्य अलंकरण समारोह भी होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करनेवाली प्रदेश की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।

सीएम साय ने अपने निवास में की समीक्षा बैठक

सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में राज्योत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, सीएम के सेक्रेटरी पी.दयानंद और राहुल भगत, संस्कृति सचिव श्री अन्बलगन पी. तथा सीएम के सलाहकार धीरेंद्र तिवारी भी मौजूद थे। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से अपील की है कि राज्योत्सव पर शहरों से गांवों तक सभी लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाएं। इस मौके पर सरकार भी नवा रायपुर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित करने जा रही है।

मेला ग्राउंड में छह साल बाद राज्योत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डा. रमन की सरकार के जाने के बाद से अब तक वहां राज्योत्सव पर कार्यक्रम नहीं हुए। इस लिहाज से मेला ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है। जो लोग राज्योत्सव के कार्यक्रमों के लिए नवा रायपुर जाना चाहते हैं, उनके लिए बसों का रियायती दर पर टिकट उपलब्ध रहेगा। राज्योत्सव के दौरान 4 से 6 नवंबर तक तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन्हीं कार्यक्रमों के लिए बालीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता के शो आयोजित किए गए हैं।

पहले की तरह लगेगी विकास प्रदर्शनी

राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रमुख विभागीय योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। निजी संस्थानों और पीएसयू संस्थानों के लिए भी हैंगर बनाया जाएगा। कृषि और जल संसाधन विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में विभागों की नई योजनाएं प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा मेला ग्राउंड पर शिल्पग्राम, फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा। यहां ट्राइबल फूड भी उपलब्ध होगा। बच्चों के लिए फन पार्क भी बनाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button