आज की खबर

अपने सीएम को गांव-घर में देखकर बगियावाले गदगद, साय के साथ बरसे रंग

जशपुर जिले का बगिया गांव… इस गांव ने छत्तीसगढ़ को विष्णुदेव साय के रूप में मुख्यमंत्री दिया। होली की सुबह जब गांव ने अपने लाडले सीएम बेटे और परिवार को अपने बीच देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरा गांव जुट गया अपने सीएम के साथ होली खेलने के लिए। साय ने भी अपने गांव-घर के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया और ऐसा रंग बिखेरा कि पूरा बगिया खुशियों के रंग में डूब गया।

सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय ने लगभग सभी प्रमुख त्योहार बगिया में अपने लोगों के साथ मनाए। होली के मौके पर भी वे सपरिवार गृहग्राम बगिया में अपने निवास पर पहुंच गए। लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतने के लक्ष्य की व्यस्तता के बीच उन्होंने परिवार और गांव-घर के लोगों की साथ में होली खेलने की उम्मीद पूरी कर दी। गांव के हर व्यक्ति ने उन्हें गुलाल लगाया और उन्होंने भी हर व्यक्ति पर प्रेम से गुलाल उड़ाया और तिलक से स्वागत किया। दोपहर तक होली मनाने के बाद सीएम साय शाम को बगिया से रवाना हुए और देर शाम रायपुर पहुंचे। बगिया के लोगों ने कहा कि उनके लिए सीएम साय के साथ होली खेलना अब तक का सबसे यादगार पल बन गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button