राजेश मूणत ने पश्चिम के वार्डों में शुरू किए करोड़ों के काम…इनमें सड़क-गलियों से लेकर स्कूल अपग्रेडेशन और जिम भी
भाजपा के दिग्गज विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपनी छवि के अनुरूप रायपुर पश्चिम के वार्डों में विकास कार्यों का सिलसिला तेज कर दिया है। शनिवार को उन्होंने पं. ईश्वरीचरण और ठक्कर बापा वार्डों में करोड़ों रुपए के काम शुरू करवाए हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट की तरह अपग्रेड करने का अभियान भी जारी रखा है और प. रविशंकर यूनिवर्सिटी के स्कूल में मैदान ठीक करने तथा अन्य कार्यों के लिए 9 लाख रुपए दिए हैं। राजेश मूणत पश्चिम के वार्डों में अपनी टीम से लगातार सर्वे करवा रहे हैं, खुद लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इस सर्वे के आधार पर उन्होंने न केवल सभी जरूरी कार्य मंजूर करवाए हैं, बल्कि भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्यों की निगरानी भी शुरू कर दी है। पूर्व मंत्री मूणत ने रायपुर पश्चिम में हो रहे सभी कार्यों के लिए ठेकेदारों और अफसरों को आगाह किया है कि काम में देरी और गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली तो वे सख्त कार्रवाई की अनुशंसा कर देंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूणत की अगुवाई में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जोर पकड़ रहे हैं। पं. ईश्वरीचरण शुक्ल और ठक्कर बापा वार्डों में उन्होंने भगवान श्रीगणेश की उपासना के पर्व गणेश चतुर्थी के दिन कई सुविधाएं और सौगातें दी हैं। पं. ईश्वरीचरण शुक्ल के डूमरतालाब क्षेत्र में आदर्श आंगनवाड़ी के भवन निर्माण के लिए मूणत ने 10 लाख रुपए दिएहैं। इसी तरह, मुक्तिधाम उन्नयन के लिए 10 लाख, सामुदायिक भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख रुपए तथा आमानाका सामुदायिक भवन के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की है। इसी वार्ड में वरिष्ठ विधायक मूणत ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख तथा सीएम मद से ठाकुरदेव मंदिर के पास कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख, आमानाका संतोषी मंदिर के पास कंक्रीटीकरण के लिए 5 लाख तथा डबरापारा में कांक्रीटीकरण के लिए 5 लाख रुपए मंजूर करवाए हैं। डीएमएफ मद से रविशंकर विवि परिसर के प्राइमरी स्कूल परिसर में वॉशरूम तथा मैदान समतलीकरण के लिए भी 9 लाख रुपए दिए गए हैं।
दीक्षानगर में जिम-उद्यान के लिए 15 लाख मंजूर
ठक्कर बापा वार्ड में पूर्व मंत्री मूणत ने अधोरसंरचना मद से बोर-पंप के लिए 8 लाख रुपए, शिवानंद नगर बिजली ऑफिस के पास आदर्श आंगनवाड़ी भवन बनाने के लिए 10 लाख, गीतांजलि नगर के दीक्षानगर में उद्यान-जिम के लिए 15 लाख, यहीं चॉइस सेंटर भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा लोधी समाज के भवन की मरम्मत के लिए 3 लाख रुपए मंजूर किए हैं। इसी तरह, उन्होंने विधायक निधि से लोधी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की मंजूरी दी तथा पहाड़ी इलाके में लोधी सामुदायिक भवन के अधूरे निर्माण को पूरा करने तथा शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए मंजूर किए हैं। राजेश मूणत ने सभी जगह भूमिपूजन और उद्घाटन कार्यक्रमों में मौजूद गणमान्य लोगों से कहा कि हर इलाके में जो भी जरूरी काम होंगे, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मंजूर कर काम शुरू करवा दिया जाएगा।