राजेश अग्रवाल एसपी बलरामपुर, लाल उमेद एसपी सीएम सिक्योरिटी, विनीत नंदनवार को मंत्रालय भेजा
राज्य शासन ने गुरुवार शाम आईपीएस तथा आईएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। आईपीएस डा. लाल उमेद सिंह को बलरामपुर एसपी से हटाकर सीएम सिक्योरिटी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह, आईपीएस राजेश अग्रवाल को बलरामपुर एसपी बनाया गया है। वे जांजगीर-चांपा में 11वीं बटालियन के कमांडेंट थे। इसी तरह, अब तक सीएम सिक्योरिटी संभाल रहे प्रफुल्ल ठाकुर को चौथी बटालियन, माना भेज दिया गया है। इस आशय के आदेश गृह विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से जारी किए गए हैं।
इसी तरह, शासन ने कुछ प्रशासनिक अफसरों के प्रभार भी बदले हैं। स्टेट बेवरेजेस कार्पोरेशन के जीएम आईएएस विनीत नंदनवार को मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस श्यामलाल धावड़े को बदस्थ करते हुए उन्हें स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आईएएस डोमन सिंह को बस्तर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। डोमन सिंह अभी बिलासपुर और सरगुजा के अपर आयुक्त का प्रभार देख रहे थे। इसी तरह, स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के महाप्रबंधन अभिषेक अग्रवाल को मंत्रालय में उप सचिव पदस्थ कर दिया गया है।