आज की खबर

Alert: शेयर ट्रेडिंग के अंजान वाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप से एक्जिट करें क्योंकि…44 लाख की सायबर ठगी की रिपोर्ट, पुलिस ने फ्रीज किए खाते

आईजी अमरेश मिश्रा ने अलर्ट भेजाः मदद के लिए हेल्पलाइन 1930 पर करें फोन

राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रायपुर रेंज की साइबर पुलिस ने एक युवक की शिकायत की जांच करते हुए 44 लाख रुपए के सायबर फ्राड का खुलासा किया है। यह फ्राड रायपुर में गोल्डन टावर अमलीडीह निवासी संजय वर्मा के साथ हुआ है। उसे मोबाइल नंबर 9109750934 से वॉट्सएप कॉल कर ठगों ने झांसे में ले लिया। ठगी हो गई और पुलिस ने जांच शुरू की तो यह नंबर दुर्ग के जिस व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड था, उसने साफ कहा कि यह उसका नंबर है ही नहीं। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह व्यक्ति जब अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवा रहा था, तब विक्की देवांगन नाम के एजेंट ने बायोमीट्रिक्स में दो बार उसका फिंगर प्रिंट स्कैन करवा लिया और एक से फर्जी नंबर अलाट कर लिया। इसे एक्टिव करके ज्यादा पैसों में सायबर ठग को बेचा। ठगों ने संजय को वाट्सएप काल और ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच दिया। ग्रुप में प्रभावशाली लोगों के ऐसे फर्जी मैसेज चलाए गए, जो बताते थे कि उन्हें इन स्कीम्स में कितना बड़ा फायदा हुआ। संजय ने इसी से प्रभावित होकर पैसे लगाने शुरू किए और 44 लाख रुपए लगा दिए। बाद में नंबर बंद हो गए, तब उसने पुलिस से शिकायत की। सायबर पुलिस ने इस फ्राड के हर सिरे को फालो किया, तब ठगी का खुलासा हुआ। एजेेंट विक्की देवांगन को गिरफ्तार किया गया, तब पता चला कि रकम उसके खाते में जा रही थी। उसका खाता फ्रीज कर लिया गया, लेकिन उसमें 13 लाख रुपए ही हैं। इस केस के खुलासे के बाद पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एडवायजरी जारी कर दी है।

बीएसई-एनएसई के ग्राफ भी फर्जीः आईजी अमरेश

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने रेंज सायबर पुलिस के जरिए आम लोगों के लिए एडवायजरी जारी करवाई है कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फ्राड शुरू हो गया है। आईजी अमरेश ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है, जो इस तरह हैंः-

  • अनजान व्हाट्सएप-टेलीग्राम ग्रुप पर कोई एड करे, तो तुरंत एक्जिट हों। इसी ग्रुप के मैसेज-स्क्रीन शाट भ्रमित करेंगे। 
  • कोई भी तुरंत या कम समय में अत्यधिक मुनाफा नहीं दे सकता। इसलिए ऐसी हर ऑफर को पहले अच्छे से परख लें।
  • ग्रुप में दिख रहे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज या मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के ग्राफ चार्ट पर यकीन न करें। ये फर्जी बन सकते हैं। 
  • सेबी में रजिस्ट्रेशन चेक करना पर्याप्त नही है। आप जिस बैंक खाते या यूपीआई में पेमेंट कर रहे हों, उसे वेरिफाई करें। 
  • इसके बावजूद भी किसी तरह के सायबर फ्रॉड में फंसने का शक हो तो तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button