चाकूबाजी पर रायपुर पुलिस का बड़ा प्रहार… एक रात में सिर्फ गुढ़ियारी से 15 चाकूबाज-बदमाशों को दबोचा, जेल भेजे गए
सीएम विष्णुदेव साय की एसपी कांफ्रेंस रायपुर की पुलिसिंग को बेस्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए रायपुर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने राजधानी में चाकूबाजी पर बड़ा प्रहार शुरू किया है। सोमवार रात से मंगलवार को सुबह तक गुढ़ियारी में बड़ा अभियान चलाते हुए पुलिस ने ऐसे 15 युवकों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ चाकूबाजी के पूर्व में मामले हैं और जो अब तक अपने इलाके में रंगदारी करते हैं। एएसपी लखन पटले ने बताया कि सभी को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ नए कानून यानी बीएनएसएस के तहत धारा 170, 126 और 115 (3) लगाकर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि नशे के साथ-साथ चाकूबाजी पर सख्त कार्रवाई अलग-अलग थानों में लगातार चलेगी। यह कार्रवाई रूटीन में नहीं होगी, बल्कि अचानक किसी भी थाने की पुलिस के साथ शहर की फोर्स को उस इलाके में उतार दिया जाएगा और रातभर ऐसे चाकूबाजों की तलाशी चलेगी। गुढ़ियारी इलाके के जिन युवकों को पुलिस ने जेल भेजा है, उनके नाम अजय यादव, दीपक यादव, रुपेश साहू, निखिल बघेल, शिवा तांडी, ओंकार यादव, अविनाश मशुलकर, मयूर बेरवंश, मोहित शर्मा, दूधनाथ गुप्ता, लवकुश गुप्ता, राजेश गुप्ता, विरेंद्र श्रीवास और शंभूदास मानिकपुरी बताए गए हैं।