आज की खबर

Murga Don: इंस्टा पर गन-चाकू के साथ फोटो… एसएसपी डा. लाल उमेद ने मुर्गा बना दिया… कुछ ऐसे कमजोर, 2 मिनट मुर्गा नहीं बन पाए

नए साल के जश्न में शरीफ शहरियों को दिक्कत न हो, इसलिए रायपुर पुलिस ऐसे लोगों को लगातार राउंडअप कर रही है, जो खुद को चाकूबाज कहलवाने में गर्व महसूस करते हैं और सोशल मीडिया पर चाकू या एयरगन-पिस्टल के साथ अपनी खूंखार तस्वीरें अपलोड करते हैं, ताकि लोग इनसे डरें। ऐसे ही 50 से ज्यादा कथित खूंखार युवकों को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने उनके घरों से उठा लिया। ये इंस्टाग्राम और फेसबुक से खूंखार हैं। एसएसपी डाा. लाल उमेद सिंह ने इन 50 से ज्यादा खूंखारों को लाइन से खड़ा करके मुर्गा बना दिया। यकीन करिए कि ज्यादातर चाकूबाज कुछ देर भी ठीक से मुर्गा नहीं बन पाए। इतने कमजोर थे कि खड़े होने लगे। बार-बार मुर्गा बनकर जब ये थक गए, तब एसएसपी ने इन्हें समझाया कि चाकू रखना और रील बनाना अच्छी बात नहीं है। सबने उस समय तो जोर-जोर से कसमें खाईं कि अब ऐसा नहीं करेंगे… आगे रब की मर्जी।
राजधानी में इस वक्त दो तरह के क्रिमिनल हैं। पहला, पुराने क्रिमिनल जो निगरानी सूची में हैं और पुलिस उनके तथा रिश्तेदारों तक के घर जानती है। इनकी उम्र थोड़ी ज्यादा है। दूसरा प्रकार ज्यादा खतरनाक है। ये नाबालिग तथा उसके आसपास के लड़कें हैं। इनमें से ज्यादा मशरूम हेयरकट वाले, दुबले-पतले तथा अधिकांश गोली-गांजे के आदी है। सबके हाथों में स्मार्ट फोन है और ये सभी मोबाइल टेकनालाजी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इस्तेमाल को आम लोगों से कहीं बेहतर जानते हैं। क्रिमिनल्स का यही वर्ग वारदात भी करता है और लोगों को डराकर रखने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी गैंगस्टर टाइप फोटो अपलोड करता है। एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और डीएसपी क्राइम संजय सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच का फोकस इन्हीं पर है। सोमवार को ऐसे 50 से ज्यादा बदमाशों की परेड करवाई गई है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इन सभी को ताकीद है कि वे सभी क्राइम ब्रांच के साथ-साथ अब साइबर पुलिस की निगरानी में है और कोई भी धृष्टता ऐसे क्रिमिनल्स को भारी पड़ सकती है। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने एसएसपी के सामने 18 दिसंबर और 21 दिसंबर को भी चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों एवं अपराधिक तत्वों की परेड करवाई थी। लेकिन अपराधियों को सरेआम मुर्गा बनाने का प्रयोग पहली बार किया गया है।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button