निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शासन ने 9 राज्यसेवा अफसरों को फील्ड पर भेजा

छत्तीसगढ़ शासन ने गुरुवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर कलेक्टर से डिप्टी कलेक्टर स्तर के 9 अफसरों को अलग-अलग विभागों तथा मंडल-आयोगों से निकालकर जिलों में तैनात कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आदेश के मुताबिक नई पदस्थापना छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में की गई है। जितने भी अफसर प्रभावित हुए हैं, वे अलग-अलग जगह पदस्थ थे और अब जिलों में भेजे गए हैं। सूची के मुताबिक रीता यादव को धमतरी में अपर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। दीपक कुमार निकुंज तथा वेदनाथ चंद्रवंशी को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नमसिंह कोसले को संयुक्त कलेक्टर धमतरी, अवंति गुप्ता को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद, राकेश कुमार ध्रुव को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज, नेहा भेड़िया को डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद तथा डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा और रजनी छड़ीमाली को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थ किया है। सभी की तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।