नए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे, सीएम साय-डा. रमन समेत पूरे मंत्री स्वागत में, कल लेंगे शपथ
सीएम साय, सचिव पी दयानंद और डिप्टी सीएम साय शाम को पहुंचे राजभवन
छत्तीसगढ़़ के निवर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से औपचारिक विदाई दे दी गई। इसके कुछ घंटे बाद, नए राज्यपाल रामेन डेका शाम करीब साढ़े 4 बजे माना विमानतल पहुंचे। सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा स्पीकर डा. रमन सिंह समेत छत्तीसगढ़ के अधिकांश मंत्रियों ने रामेन डेका का स्वागत किया। स्टेट हैंगर में ही राज्यपाल डेका को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वे सिविल लाइंस स्थित राजभवन पहुंच गए। शाम करीब साढ़े 6 बजे सीएम साय, उनके सचिव आईएएस पी दयानंद और डिप्टी सीएम अरुण साव ने राजभवन जाकर राज्यपाल डेका से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के नौंवे राज्यपाल के रूप में रामेन डेका बुधवार को सुबह शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें राजभवन में शपथ दिलाएंगे।
रामेन डेका बुधवार को निर्धारित समय से लगभग आधा घंटा पहले ही माना विमानतल पहुंच गए थे। हालांकि तब तक उनके स्वागत के लिए सीएम साय और उनकी कैबिनेट तथा स्पीकर डा. रमन सिंह भी माना एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सीएम साय, डा. रमन और मंत्रियों गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। डेका भारतीय जनता पार्टी के असम में संस्थापक सदस्यों में एक माने जाते हैं। वे दो बार के सांसद रह चुके हैं, अर्थात उन्हें राजनैतिक तथा संसदीय अनुभव दोनों है। छत्तीसगढ़ के नौंवे राज्यपाल डेका पहले हैं, जो पूर्व सांसद थे। इसके पहले कुछ राज्यपाल पूर्व विधायक थे, जिनमें आनंदीबेन पटेल भी शामिल हैं। हालांकि वे और रामनरेश यादव मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहते हुए छत्तीसगढ़ के प्रभार में भी थे।
राज्यपाल डेका-सीएम साय ने किया मंथन
राज्यपाल रमेन डेका से सीएम साय ने मंगलवार की शाम राजभवन में मुलाकात की और दोनों में प्रदेश के हित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सीएम साय के साथ उनके सचिव पी दयानंद तथा डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद थे। बता दें कि पद संवैधानिक होने के कारण राज्यपाल सक्रिय राजनीति से दूर रहते हैं, लेकिन कई राज्यपाल के फैसलों को लेकर राजनैतिक आरोप लगना भी आम है। राज्यपाल डेका के लंबे राजनैतिक-संसदीय अनुभव के कारण सीएम साय को उनसे मार्गदर्शन की उम्मीद है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मंगलवार की शाम सीएम साय ने लिखा कि मुझे उम्मीद है, राज्यपाल डेका के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में आगे बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ में सात माह पहले भाजपा सरकार बनी थी। साय सरकार के कार्यकाल में निवर्तमान और वर्तमान, दोनों ही राज्यपाल भाजपा की राजनीति से सीधे जुड़े हुए रहे। इससे पहले, कांग्रेस की भूपेश सरकार के कार्यकाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके और विश्वभूषण हरिचंदन, दोनों भाजपा से थे। आरक्षण समेत कुछ विधेयकों को लेकर भूपेश सरकार और राजभवन के बीच खींचतान की स्थिति भी रही थी।