देश-विदेश

NEET: प्रदेश के 24 हजार बच्चों के लिए अहम खबर…री-नीट के चांस लगभग खत्म, काउंसिलिंग 20 जुलाई के आसपास

छत्तीसगढ़ के जिन बच्चों ने इस साल एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट-यूजी (NEET UG) परीक्षा दी थी, उनके लिए बड़ी खबर ये है कि ग्रेस मार्क और पेपर लीक जैसे विवादों के बावजूद नीट की परीक्षा दोबारा होने की आशंका लगभग खत्म हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि दोबारा नीट परीक्षा की जरूरत नहीं है। सरकार ने यह भी कहा कि काउंसिलिंग के किसी भी चरण में अगर यह पाया जाएगा कि किसी उम्मीदवार को मार्क्स में अनुचित लाभ मिला है, तो उसे काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी बाहर कर दिया जाएगा। इसी तरह, आल इंडिया कोटा की सीटों की काउंसिलिंग करने वाले मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने नीट की काउंसिलिंग जुलाई के तीसरे हफ्ते यानी 20 तारीख के आसपास कभी भी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आल इंडिया कोटा की काउंसिलिंग शुरू होने के करीब एक हफ्ते के भीतर छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों में भी काउंसिलिंग के जरिए सीट अलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। यह बात अलग है कि इस बार नीट में उम्मीदवारों ने अच्छा स्कोर किया है, इसलिए छत्तीसगढ़ में भी आखिरी सीट के लिए कटआफ काफी ज्यादा हो सकता है।

नीट परीक्षा को लेकर तकरीबन 38 याचिकाएं लगी हैं, जिनकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की बेंच कर रही है। देशभर में इस साल काउंसिलिंग के जरिए सरकारी तथा प्राइवेट मेडिकल कालेजों की तकरीबन 1.20 लाख सीटें अलाट की जानी हैं। केंद्र सरकार की ओर से जो जानकारियां मिल रही हैं, उसके मुताबिक नीट के एआई कोटा की काउंसिलिंग तीन या चार चरणों में होगी। एडमिशन प्रक्रिया 30 सितंबर से पहले पूरी करनी है, इसलिए सभी चरणों की काउंसिलिंग इससे पहले ही पूरी कर ली जाएगी, ताकि जिन बच्चों को सीट अलाटमेंट हुआ हो, उन्हें एडमिशन लेने के लिए कम से कम एक हफ्ते का समय मिले। पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी नीट की काउंसिलिंग का पूरा प्रोसेस आनलाइन ही होगा।

केंद्र सरकार के कदम का छत्तीसगढ़ को इंतजार

छत्तीसगढ़ में नीट काउंसिलिंग को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि जब तक केंद्र से आल इंडिया कोटे की काउंसिलिंग शुरू नहीं होती, यहां कुछ भी नहीं किया जा सकता। हालांकि चिकित्सा शिक्षा विभाग की दिल्ली के पूरे घटनाक्रम पर नजर है। अफसरों ने बताया कि जैसे ही आल इंडिया काउंसिलिंग का शिड्यूल नोटिफाइड होगा, उसके एक हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा लगभग दो हफ्ते के भीतर मेरिट लिस्ट जारी करने की स्थिति बन जाएगी। इसी मेरिट के आधार पर सीट अलाटमेंट तय होगा। चूंकि इस बार रैंकिंग काफी हाई है, इसलिए अभी कोई भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि छत्तीसगढ़ में संभावित कटआफ क्या हो सकता है। लेकिन जानकारों के मुताबिक यह हर हाल में 560 के आसपास रह सकता है।

एनटीए की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट से नोटिस

नीट-यूजी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का ताजा अपडेट यह है कि सोमवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। एनटीए ने याचिका में कहा है कि राजस्थान हाईकोर्ट में नीट यूजी को लेकर जो मामले लंबित हैं, उन्हें भी शीर्ष कोर्ट में स्थानांतरित किया जाए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी के नतीजों को रद्द करने, पेपर लीक तथा अन्य गड़बड़ियों को लेकर याचिकाएं लगी हैं, जिनकी सुनवाई चल रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button