युवाओं के लिए बड़ी खबर… पुलिस में 341 पदों पर भर्ती को साय सरकार की मंजूरी, इनमें सब इंस्पेक्टर के 278 पद
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर यह आ रही है कि सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर सरकार ने पुलिस महकमे में खाली 341 अलग-अलग पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करवा दी है। राज्य शासन के वित्त विभाग ने सीएम साय के निर्देश पर इन पदों पर भर्ती की स्वीकृति दे दी है, यानी अब किसी तरह की रुकावट नहीं आने वाली है। पुलिस महकमे के लिए जो भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, उनमें सर्वाधिक 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस बल में भर्ती के जिस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने हरी झंडी दी है, उसके तहत 278 सब इंस्पेक्टर, 19 सूबेदार, 11 सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमाण्डर, 4 सब इंस्पेक्टर (फिंगर प्रिंट), 1 सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 सब इंस्पेक्टर (कम्प्यूटर) और 9 सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) भर्ती किए जाने हैं। वित्त विभाग से मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया तेजी से पूरी होने की उम्मीद है। अफसरों ने बताया कि इन खाली पदों पर भर्ती से छत्तीसगढ़ पुलिस बल की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जिससे कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। साथ ही, युवाओं को स्थिर और सम्मानजनक करियर के अवसर मिलेंगे। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के आवेदन समेत पूरी प्रक्रिया के बारे में ब्योरा अगले कुछ दिन में जारी कर दिया जाएगा।