रायपुर में भूमाफियागिरी की शिकायतों पर सीएम साय सख्त… प्रशासन से मिलकर तुरंत काबू करने के निर्देश
कलेक्टरर्स-एसपी कांफ्रेंस के दूसरे दिन, शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के सभी एसपी की क्लास ले रहे हैं। अब तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेंज की समीक्षा हो चुकी है। सीएम साय ने एसपी कांफ्रेंस में कहा कि रायपुर में भूमाफिया द्वारा आम लोगों तथा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की बहुत शिकायतें हैं। प्रशासन के राजस्व विभाग के साथ मिलकर पुलिस को इस पर काबू करना चाहिए। रायपुर में नशे के खिलाफ कार्रवाई और जागरुकता, दोनों को मिलाकर पुलिस निजात अभियान चला रही है।
सीएम साय ने स्कूल-कालेजों में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जागरुकता और बढ़ाने पर जोर दिया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर में रात की गश्त बहुत जरूरी है। साथ ही, नशीली दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नशीली दवाइयां और नशा बेचने वाले पकड़े जाएं तो उसकी जड़ तक जाना चाहिए और एंड टू एंड कार्रवाई करना चाहिए। सीएम साय ने इस बार पर चिंता जताई कि पिछली कुछ घटनाओं से राजधानी की छवि पर असर हुआ है। उन्होंने रायपुर रेंज पुलिस को निर्देश दिए कि रायपुर प्रदेश की राजधानी है, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि यहां की पुलिसिंग बेस्ट हो। पुलिस की पेट्रोलिंग बराबर होनी चाहिए और संगठित अपराधियों पर निगाह रखी जानी चाहिए तथा उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई होना चाहिए। हालांकि सीएम साय ने रायपुर समेत प्रदेशभर के आईजी-एसपी को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में पुलिस को योजना बनाकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगे।